Amrit 2 0 Scheme Water Wastage and Poor Road Conditions in Dostpur बिना टोटियों को लगाए ही शुरु कर दी पानी सप्लाई की टेस्टिंग, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsAmrit 2 0 Scheme Water Wastage and Poor Road Conditions in Dostpur

बिना टोटियों को लगाए ही शुरु कर दी पानी सप्लाई की टेस्टिंग

Sultanpur News - दोस्तपुर कस्बे में अमृत 2.0 योजना के तहत पाइपलाइन डालने में लापरवाही सामने आई है। कई स्थानों पर टोटियां नहीं लगाई गईं, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा है। इससे जल की बर्बादी और सड़क पर फिसलन बढ़ गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 25 April 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
बिना टोटियों को लगाए ही शुरु कर दी पानी सप्लाई की टेस्टिंग

दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे के बभनइया पूरब मोहल्ले में अमृत 2.0 योजना के तहत पाइपलाइन डालने के बाद बड़ी लापरवाही सामने आई है। पाइपलाइन तो बिछा दी गई, लेकिन कई स्थानों पर टोटियां (टैप) नहीं लगाई गईं और टेस्टिंग शुरू कर दी गई। जिससे कस्बे में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

बिना टोंटियों के लगाए पानी की सप्लाई की टेस्टिंग शुरू करने से गुरूवार को दर्जनों स्थानों से पानी लगातार सड़क पर बहने लगा। जिसके चलते एक तरफ बहुमूल्य जल की बर्बादी हो रही है, वहीं दूसरी तरफ सड़क पर पानी फैलने से राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नई पाइपलाइन डालने का उद्देश्य बेहतर जलापूर्ति है। लेकिन इस तरह बिना टोटी लगाए पानी छोड़ देने से योजना का लाभ मिलने की बजाय नुकसान हो रहा है। सड़क पर बहते पानी से कीचड़ और फिसलन भी बढ़ गई है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

दो माह बाद भी उखाड़ी गयी पटरियों की मरम्मत अधूरी : लगभग पिछले दो माह से कस्बे में अमृत 2.0 योजना के तहत घर-घर जल पहुंचाने के लिए पाइप डाले जाने का काम चल रहा है। इन पाइपों को जमीन के नीचे से डालने के लिए सड़क की पटरियां उखाड़ी जा रही हैं। जिसकी वजह से लगभग पूरे कस्बे में सड़क की एजिंग (पटरी) उखाड़ दिए जाने से कस्बे का हाल बेहाल हो गया है। दूसरी तरफ एजिंग उखाड़ने से निकलने वाले ईटों को अलग सड़क किनारे जमा कर दिया गया है। पटरियों पर ईंटों को रिस्टोर करने का काम इतना धीरे चल रहा है कि महीनों पहले उखाड़ी गयी एजिंग भी अभी तक नहीं लगायी गयी हैं। काम का हाल यह है कि सड़क को उखाड़ कर मजदूर पाइप डालने के बाद खोदे गए गड्ढों को सिर्फ मिट्टी मात्र से भर देते हैं। उसके बाद पटरी के किनारे से उखाड़े गए इंटरलॉकिंग के ईंटों को लगाने के लिए फिर लम्बा इन्तजार करवाते हैं। ये कस्बे के मुख्य मार्ग (कादीपुर-अकबरपुर मार्ग) का हाल है। कस्बे के अन्य मोहल्लों में हालात और भी बुरे हैं। नई बाजार में सड़क किनारे तो मिट्टी भी टीले की तरह पड़ी हुई है। कस्बे की सड़कें पहले ही अतिक्रमण से प्रभावित थीं, और अब टूटी पटरियां और खोदी गई सड़कें स्थिति को और भी कठिन बना रही हैं। इसी बीच कस्बे के मुख्य चौराहे के दोनों तरफ बड़ा गड्ढा भी खोद दिया गया था। इस वजह से स्थानीय दुकानदारों एवं राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। खबर छपने के बाद जिम्मेदारों ने इसकी सुध ली और मुख्य चौराहे के दोनों तरफ के गड्ढों को रातों-रात ही मिट्टी डालकर बंद कर दिया। अब ठेकेदारों ने बिना सड़क को ठीक किये कनेक्शन देकर पानी की टेस्टिंग भी चालू कर दी है। उसमें भी लापरवाही ये है कि पूरी तरह टोटियां ही नहीं लगायी गयी। जिसके चलते एक तरफ पानी की बर्बादी दूसरी तरफ सड़क पे कीचड़ अलग। कुल मिलकर इस योजना का काम आधा-अधूरा ही नजर आ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।