सुलतानपुर: शिवकरन का बुलबुल लड़ाई प्रतियोगिता में अव्वल
Sultanpur News - हलियापुर। सुलतानपुर: शिवकरन का बुलबुल लड़ाई प्रतियोगिता में अव्वलसुलतानपुर: शिवकरन का बुलबुल लड़ाई प्रतियोगिता में अव्वलसुलतानपुर: शिवकरन का बुलबुल

हलियापुर। हलियापुर कस्बे में बाबा परमहंस दास की पुरानी कुटी पर बुलबुल लड़ाई की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। करीब सैकड़ो की संख्या में बुलबुल के शौकीन नागरिक आधा दर्जन गांव से बुलबुल लड़ाई के प्रतियोगिता में शामिल हुए। हलियापुर, मटियारी,रानीगंज, कुवासी,बरामऊ,रंगवा,मटियारी के बुलबुलों ने भाग लिया। आयोजन राजू मिश्र ने सभी का स्वागत किया। शिवकरन सिंह मटियारी का बुलबुल लड़ाई में प्रथम स्थान पर रहा, दूसरे स्थान पर रमेश यादव कुवांसी, तीसरे स्थान पर परसुराम यादव कुवासी रहे। प्रथम स्थान पाने वाले को ₹1100 तथा द्वितीय स्थान पाने वाले बुलबुल को ₹500 प्रधान देकर प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह के पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हिंदेश सिंह, राम प्रताप सिंह, किच्चल सिंह, अखंड प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।