Chaos Erupts Over Government Ration Shop Selection in Chand सुलतानपुर: बैंतीकला में सरकारी राशन दुकान में चयन में बवाल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsChaos Erupts Over Government Ration Shop Selection in Chand

सुलतानपुर: बैंतीकला में सरकारी राशन दुकान में चयन में बवाल

Sultanpur News - चांदा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चयन में भारी बवाल हुआ। प्रधान और अन्य चार प्रत्याशियों के बीच विवाद के बाद पुलिस को बुलाना पड़ा। नोडल अधिकारी की मनमानी और बिना सहमति के आवेदन लेने पर लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 9 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: बैंतीकला में सरकारी राशन दुकान में चयन में बवाल

चांदा। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन में भारी बवाल हो गया। पुलिस फ़ोर्स के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि बैतीकला ग्राम सभा के कोटेदार सीताराम के मौत के बाद पुनः कोटे का चयन होना था, जिसको लेकर प्रधान खेमा सहित तीन अन्य लोग मैदान में थे सभी द्वारा एक एक घर लोगों से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की बात की गयी थी। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा में बैतीकला में खुली बैठक आहूत कर सरकारी राशन की दुकान का चयन होना था । इसकी सूचना पूर्व में ही पंचायत भवन पर चस्पा कर दिया गया था।

कोटा चयन को प्राथिमक विद्यालय बैतीकला के बाग़ ग्राउंड में 11 बजे से प्रक्रिया शुरू हुई । नोडल अधिकारी एडीओ आई यस बी विनोद कुमार सिंह ग्राम पंचायत सचिव नीरज व प्रधान पूनम यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। चार प्रत्याशी श्याम बहादुर यादव, सुजीत कुमार यादव, अतुल विश्वकर्मा व अब्दुल कादिर ने अपना आवेदन दिया। नोडल अधिकारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया में महिला स्वंय सहायता समूह से भी बिना सचिव की सहमति से आवदेन लिया जाने लगा। जबकि पहले से ही निश्चित था कि कोटा चयन अति पिछडो में से चयनित होगा। तीन समूह शंकर महिला स्वंय सहायता समूह, वन्दना महिला स्वंय सहायता समूह व पार्वती महिला स्वंय सहायता समूह को भी बुलाकर आवेदन ले लिया गया। इस पर चार प्रत्याशियों में से तीन ने इसका विरोध किया जब पूर्व में दी गयी सूचना में स्वंय सहायता समूह के चयन के प्रतिभाग की कोई जिक्र ही नही था तो नोडल अधिकारी द्वारा इतना मनमानी क्यों किया जा रहा। इसी बात को लेकर वाद विवाद शुरु हुआ। इसके बाद नोडल अधिकारी द्वारा चयन प्रक्रिया को स्थगित करने की बात कही, जिस पर मौजूद लोग भड़क गये और नोडल पर प्रधान के पक्ष का आरोप लगाने लगे । इसके बाद जब नोडल वहां से बिना चुनाव के जाने लगे तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जाने से रोका। भीड़ इतनी उग्र हो गयी थी कि वहा मौजूद एसआई नरसिंह यादव व पुलिस बल के पसीने छुटने लगे। इसके बाद सूचना पर कोतवाल चांदा अशोक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कोइरीपुर वेद प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर किसी तरह से वहा से नोडल अधिकारी को भेजा ।खण्ड विकास अधिकारी विमलेश चन्द्र त्रिवेदी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामले में चयन कराने गए नोडल व सचिव से बात कर जानकारी ली जायेगी कि किसके कारण से यह हुआ और उस पर कार्यवाही होगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।