Three die another injured after being exposed to poisonous gas inside well in Haryana Nuh हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा, जहरीले कुएं ने एक-एक कर लील लीं 3 जिंदगियां; एक गंभीर, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsThree die another injured after being exposed to poisonous gas inside well in Haryana Nuh

हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा, जहरीले कुएं ने एक-एक कर लील लीं 3 जिंदगियां; एक गंभीर

हरियाणा के नूंह जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहरीले कुएं ने एक-एक कर तीन लोगों की जान ले ली। एक अन्य आदमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSat, 10 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
हरियाणा के नूंह में दर्दनाक हादसा, जहरीले कुएं ने एक-एक कर लील लीं 3 जिंदगियां; एक गंभीर

हरियाणा के नूंह जिले में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहरीले कुएं ने एक-एक कर तीन लोगों की जान ले ली। एक अन्य आदमी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हरियाणा के नूंह जिले में शुक्रवार को एक कुएं से निकली जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना मांडीखेड़ा गांव में सुबह करीब 10 बजे हुई।

मुरादबास गांव का 19 साल का मोनिस सफाई के लिए कुएं के अंदर गया था। जहरीली गैस के संपर्क में आने के कारण वह जल्द ही बेहोश हो गया। उसे बचाने के प्रयास में मंडीखेड़ा निवासी राशिद (40), समीर (20) और शौकीन (24) कुएं में उतरे।

मोनिस, राशिद और समीर की मौके पर ही गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई, जबकि शौकीन को स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की मदद से बाहर निकाला गया। अधिकारियों ने बताया कि उसे गंभीर हालत में मंडीखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें:नूंह में 11 महीने बाद कब्र से निकाली गई महिला की लाश, HC ने दिया था आदेश
ये भी पढ़ें:नूंह में सरकारी टीचर ने दे दी जान, 8 पेज के सुसाइड नोट में 8 शिक्षकों के नाम

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मौत का कारण कुएं में जहरीली गैस से दम घुटना था। नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुएं में जहरीली गैस के स्रोत का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है।