Bijnor Achieves 11th Position in Wheat Procurement in UP with 8271 99 Metric Tons गेहूं खरीद : यूपी में 11वें और मुरादाबाद मंडल में दूसरे स्थान पर बिजनौर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Achieves 11th Position in Wheat Procurement in UP with 8271 99 Metric Tons

गेहूं खरीद : यूपी में 11वें और मुरादाबाद मंडल में दूसरे स्थान पर बिजनौर

Bijnor News - बिजनौर गेहूं खरीद में यूपी में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। अब तक 8271.99 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि लक्ष्य 19 हजार मीट्रिक टन है। जिले में लगभग 44 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 10 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं खरीद : यूपी में 11वें और मुरादाबाद मंडल में दूसरे स्थान पर बिजनौर

बिजनौर गेहूं खरीद में यूपी में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। जिले में अब तक 8271.99 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। करीब 43 प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है। जिले में गेहूं खरीद के लिए लगभग 44 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य 19 हजार मीट्रिक टन था। 19 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष जिले में अब तक 8271.99 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। गेहूं खरीद में बिजनौर यूपी में 11 वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि गेहूं खरीद में हमीरपुर पहले, महोबा दूसरे, झांसी तीसरे, जालौन चौथे और मुरादाबाद पांचवें स्थान पर है।

गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंतल है। गेहूं खरीद का पैसा किसानों के खाते में जा रहा है। गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह लगातार गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर गेहूं की खरीदारी बढ़वाई। ---- वर्जन... जिले में गेहूं खरीद में बिजनौर यूपी में 11वें स्थान पर पहुंच गया है। 19 हजार मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 8271.99 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो गई है। बिजनौर को टॉप टेन में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। - अमित द्धिवेदी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।