शहर के हर इलाके में लगाए जाएंगे तेज आवाज वाले सायरन
फरीदाबाद में पाकिस्तान के साथ बढ़ती तनाव की स्थिति को देखते हुए सभी सेक्टरों और कॉलोनियों में तेज आवाज वाले सायरन लगाए जाएंगे। नगर निगम ने लोगों को आपात स्थितियों के बारे में तुरंत जानकारी देने के लिए...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के साथ युद्ध के हालातों को देखते हुए सभी सेक्टरों, कॉलोनियों और गांवों में तेज आवाज वाले सायरन लगाए जाएंगे। इसे लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निर्देश जारी किए है, जिससे लोगों को किसी भी खतरे या आपात स्थिति की जानकारी तुरंत दी जा सके। देश में पाकिस्तान के साथ लगातार जंग जैसी स्थिति बन रही है। जम्मू कश्मीर समेत अन्य बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी की जा रही है, जिसे देखते हुए नगर निगम ने अधिक से अधिक लोगों को आपात स्थिति में जागरुक करने के उद्देश्य से सभी 46 वार्ड स्तर/ शहर में तुरंत ऊंची आवाज वाले हूटर या (सायरन) लगाने के आदेश दिए है।
जिससे, आपातकाल जैसी स्थिति की जानकारी का अलर्ट पहुंचाने में सहायता मिल सके। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्थानों पर लगाए जासने वाले सायरन की आवाज दूर-दूर तक सुनाई देगी। लोगों को समय रहते सतर्क किया जा सकेगा। यह सायरन जरूरत पड़ने पर तुरंत बजाए जा सकेंगे। इसके लिए हर इलाके में एक जिम्मेदार अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी। यह अधिकारी 24 घंटे तैनात रहेगे और सायरन सही समय पर बजाने की जिम्मेदारी उसी की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।