Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Registers Case After Delay in Tractor Theft Complaint
पांच माह बाद ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - 22 दिसंबर 2024 को थुलगुला निवासी जगनायक सिंह का ट्रैक्टर चोरी हो गया। पुलिस ने शिकायत के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे पीड़ित परेशान हो गया। अंततः, पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर रविवार रात चोरी का...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 11 May 2025 05:40 PM

सैनी कोतवाली के थुलगुला निवासी जगनायक सिंह पुत्र जगतपाल सिंह का दरवाजे के बाहर खड़ा ट्रैक्टर 22 दिसंबर 2024 को चोरी हो गया था। ट्रैक्टर चोरी होने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई थी। जगनायक सिंह की तहरीर लेकर पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बजाय टालमटोल करती रही। पीड़ित को दौड़ाया जा रहा था। इससे पीड़ित आजिज आ गया था। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मामले की गुहार लगाई। अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने रविवार की रात चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।