Women Demand Development of Cottage Industries and Local Employment in Muzaffarpur ‘लहठी उद्योग के लिए मिले अनुदान, तभी बढ़ेगा रोजगार, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWomen Demand Development of Cottage Industries and Local Employment in Muzaffarpur

‘लहठी उद्योग के लिए मिले अनुदान, तभी बढ़ेगा रोजगार

मुजफ्फरपुर में महिलाओं ने लघु-कुटीर उद्योग के विकास की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बोचहा प्रखंड की महिलाएं सरकारी अनुदान की मांग कर रही हैं ताकि वे अपना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 05:40 PM
share Share
Follow Us on
‘लहठी उद्योग के लिए मिले अनुदान, तभी बढ़ेगा रोजगार

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला संवाद में महिलाएं ना केवल सुझाव दे रही हैं, बल्कि समस्याएं भी रख रही हैं। जिला में लघु-कुटीर उद्योग के विकास की मांग महिलाओं ने महिला संवाद में की है। महिलाओं का कहना कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन विकसित होंगे। बोचहा प्रखंड की महिलाएं लहठी को उद्योग के रूप में स्थापित करने के लिए सरकारी अनुदान की मांग कर रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें कम पैसे पर अपना रोजगार खड़ा करने का एक अवसर मिले तो वे ज्यादा मेहनत कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार से जोड़ सकें। महिलाओं ने कहा कि अनुदान मिलने से व्यापार बढेगा और ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

व्यापक बाजार की व्यवस्था हो तो अच्छी बात होगी। औराई की नसीमा खातून ने जिले में बेकरी उद्योग को बढ़ावा देने की बात कही। जिला एवं आसपास के जिले और राज्यों में यहां से बेकरी उत्पाद की बिक्री की संभावनाओं पर वे अपनी बात रख रही थीं। उन्होंने बेकरी उद्योग के विकास को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए जिले में इस ओर प्रयास करने की बात कही। महिला संवाद कार्यकम में महिलाएं जिले में मक्का, सरसों, सब्जियों इत्यादि कृषि उत्पाद से जुड़े खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की मांग कर रहीं हैं। विभिन्न ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में, गांव-टोलों की स्थानीय आकांक्षा, समस्या भी सामने आ रही है। कार्यक्रम में अधिकांश महिलाएं जन वितरण प्रणाली से राशन की मात्रा में वृद्धि, पेंशन, आवास, शौचालय निर्माण, छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल योजना की राशि में वृद्धि के साथ स्थानीय स्तर पर सड़क, गली-नाली की समस्या, मजबूती से रख रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।