मां के नाम 50 लोगों ने किया रक्तदान
देहरादून में मदर्स डे पर ड्रीम्स संस्था और देवभूमि युवा संगठन ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. एमएस अंसारी ने दीप जलाकर किया। शिविर में 50 लोगों ने...

देहरादून। मदर्स डे पर ड्रीम्स संस्था के कार्यालय में ड्रीम्स संस्था एवं देवभूमि युवा संगठन की ओर से रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रेडक्रॉस जिला अध्यक्ष डॉ एमएस अंसारी नें दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ. अंसारी ने बताया कि रेडक्रॉस में रक्तदाताओं के पंजीकरण की सुविधा है, ताकि जरूरत पड़ने पर उनको कॉल कर बुलाया जा सके। शिविर में 50 लोगों की ओर से रक्तदान किया गया। सोसाइटी के सचिव दीप प्रकाश नौटियाल, देवभूमि युवा संगठन अध्यक्ष आशीष नौटियाल, शिवानी नौटियाल, सलोनी, सूचना विभाग से सुरेश चंद्र भट्ट, रेडक्रॉस की सचिव कल्पना बिस्ट, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री, राजेश्वरी नेगी , दून अस्पताल से डॉ. सना उमर, प्रेम पंत, सागर, दीपक राणा, प्रीतम रावत, अनीता सकलानी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।