Bollywood Film Titles Surge Post Operation Sindoor Military Strikes ‘ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, दर्जनों शीर्षकों के लिए किए आवेदन, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBollywood Film Titles Surge Post Operation Sindoor Military Strikes

‘ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, दर्जनों शीर्षकों के लिए किए आवेदन

मुंबई में महज दो दिन में 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़े 30 से अधिक फिल्म शीर्षक पंजीकरण के लिए प्राप्त हुए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में सैन्य हमले किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
‘ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़, दर्जनों शीर्षकों के लिए किए आवेदन

30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के आवेदन मिले हैं महज दो दिन में मुंबई, एजेंसी। भारत की ओर से पाकिस्तान एवं पीओके में किए गए सैन्य हमलों के बाद बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े फिल्म शीर्षक के लिए आवेदन करने की होड़ मच गई है। फिल्म निर्माताओं ने महज दो दिन में 30 से अधिक शीर्षक पंजीकृत कराने के लिए आवेदन दे दिए हैं। पंजीकरण के लिए दिए गए आवेदनों में ऑपरेशन सिंदूर, मिशन सिंदूर और सिंदूर: द रेवेंज सहित अन्य शीर्षक शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के प्रतिशोध में भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। ऑपरेशन सिंदूर जारी है। इस बीच, भारतीय मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), भारतीय फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआईएफपीए) को ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े फिल्म शीर्षक के पंजीकरण के लिए ढेरों आवेदन मिले हैं। आईएमपीपीए के सचिव अनिल नागरथ ने बताया, हमें 30 से ज्यादा शीर्षकों के आवेदन मिले हैं। यह संख्या 50-60 तक पहुंच सकती है। ज्यादातर आवेदन ऑपरेशन सिंदूर और मिशन सिंदूर नाम के लिए मिले हैं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति एक से अधिक शीर्षक के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन जो पहले आवेदन करता है, वही शीर्षक पाता है। प्रोड्यूसर और फिल्म निर्माता इन शीर्षकों को पंजीकृत कराकर इस विषय पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि यह भारत के लिए गर्व का विषय है। नागरथ ने बताया कि अतीत में उन्हें कारगिल, उरी, कुंभ एवं अन्य शीर्षक के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिलहाल जिन शीर्षकों के लिए आवेदन किया जा रहा है उनमें हिंदुस्तान का सिंदूर, मिशन ऑपरेशन सिंदूर और सिंदूर का बदला भी शामिल हैं। पहलगाम के नाम पर पहलगाम: द टेरर अटैक, पहलगाम अटैक और अन्य शीर्षकों के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, 2016 के उरी हमले और भारत के जवाबी हमलों पर आधारित 2019 की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का निर्देशन करने वाले आदित्य धर के साथ-साथ अभिनेता सुनील शेट्टी, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित, प्रोडक्शन बैनर टी-सीरीज उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने उपर्युक्त शीर्षकों के लिए आवेदन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।