Court Orders Fraud Case Against Panchayat Assistant for Forged Affidavit in Job Application सुलतानपुर: कोर्ट के आदेश पर पंचायत सहायक पर धोखाधड़ी का मुकदमा, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsCourt Orders Fraud Case Against Panchayat Assistant for Forged Affidavit in Job Application

सुलतानपुर: कोर्ट के आदेश पर पंचायत सहायक पर धोखाधड़ी का मुकदमा

Sultanpur News - जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने रवनिया पंचायत सहायक अंशू जोरिया के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अंशू ने झूठा शपथपत्र देकर पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन किया, जबकि वह बीएससी तृतीय वर्ष की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरThu, 24 April 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: कोर्ट के आदेश पर पंचायत सहायक पर धोखाधड़ी का मुकदमा

बरौंसा,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रवनिया पंचायत सहायक के ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि पंचायत सहायक का पद प्राप्त करने के लिए आवेदिका द्वारा झूठा शपथपत्र दिया गया। रवनिया गांव निवासी जितेन्द्र कुमार यादव ने कोर्ट में एक प्रार्थनापत्र देकर गांव की ही युवती अंशू जोरिया के विरुद्ध फर्जीवाड़े का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि पंचायत सहायक पद पर नियुक्ति के लिए अंशू ने फर्जी शपथ पत्र दाखिल किया गया, जिसमें कहा गया कि वह न किसी संस्था में अध्ययनरत है और न ही कहीं कार्यरत है। जितेन्द्र का दावा है कि अंशू जोरिया बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा है,उसने विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रतिभाग भी किया है। इसके बावजूद उसने स्वयं को बेरोजगार बताकर पंचायत सहायक पद के लिए आवेदन किया। इतना ही नहीं, राशन कार्ड,अन्य अभिलेखों में भी कथित फर्जीवाड़ा कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने अंशू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। वहीं पंचायत सहायक अंशू जोरिया का कहना था कि जितेन्द्र के परिवार के सदस्य ने भी आवेदन किया था। इसलिए उसको परेशान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।