सुलतानपुर: तहसील मुख्यालय पर दमकल वाहन की मांग
Sultanpur News - लंभुआ में किसान दमकल वाहन की व्यवस्था न होने से आक्रोशित हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आगजनी के मामलों में त्वरित सहायता की मांग की। किसानों का कहना है कि हर साल आग से उनकी फसलें जलकर नष्ट हो...

लंभुआ। संवाददाता लंभुआ तहसील मुख्यालय पर दमकल वाहन की व्यवस्था नहीं है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश है। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किसानों ने दमकल वाहन की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। कहा,हर वर्ष आग लगने से किसानो की सैकड़ो बीघे फसल जलकर नष्ट हो जाती है। मुख्यालय पर कई वर्षों से अग्निशमन केंद्र का निर्माण हो रहा है, लेकिन अभी पूरा नहीं हुआ। आग की सूचना के बाद 22 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय से दमकल वाहन आता है। तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका रहता है। एसडीएम मंजुल मयंक ने किसानों को आश्वासन दिया कि दमकल का वाहन की व्यवस्था कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।