जेवरात व अन्य सामान के साथ मिले बैग को वापस किया
Sultanpur News - हलियापुर, संवाददाता हलियापुर थाना क्षेत्र के दत्ता पांडे का पुरवा निवासी दिनेश पांडे रोजी-रोटी

हलियापुर, संवाददाता हलियापुर थाना क्षेत्र के दत्ता पांडे का पुरवा निवासी दिनेश पांडे रोजी-रोटी कमाने के लिए परदेश गए थे। घर में शादी थी, शहर से लौट रहे थे। सवारी गाड़ी से हलियापुर रायबरेली अयोध्या मार्ग कस्बे हलियापुर में उतरने पर बैग ले जाना भूल गए। काफी देर तक बैग पड़ा था, लोगों ने देखा तो हलियापुर निवासी चंद्रदेव सिंह ने बैग को अपने कब्जे में लेकर (मेरा मेहमान) नमक व्हाट्सएप ग्रुप में सूचना डाल दी।
घर पर ले जाकर जब बैग खोला देखा तो उसमें कपड़े व जेवरात थे। ग्रुप में सूचना के बाद बैग मलिक दत्ता पांडे के पुरवा निवासी दिनेश पांडे को सूचना मिली तो वे चंद्रदेव सिंह के घर गए और अपने बैग में रखे सामान का विवरण बताया और बैग उन्हें वापस मिल गया। बैग पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जहां एक तरफ लोग चोरी, डकैती कर दूसरे को तकलीफ देते हैं, वहीं चंद्रदेव सिंह ने ईमानदारी की मिशाल पेश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।