सुलतानपुर: स्टेशन पर चौकसी, 11 टिकट कैंसिल हुए
Sultanpur News - भारत-पाकिस्तान युद्ध के चलते रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सघन जांच की जा रही है। शुक्रवार को लुधियाना, अम्बाला और जालांधर से 11 टिकट कैंसिल हुए। जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनों...

सुलतानपुर। भारत-पाकिस्तान युद्ध को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर चौकसी कड़ी है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों की सघन जांच का क्रम जारी है। शुक्रवार को दिन भर में लुधियाना, अम्बाला व जालांधर के कुल 11 टिकट कैंसिल हुए हैं। इस दौरान जम्मू की तरफ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ भी कम देखने को मिली है। दोपहर बाद गाजीपुर से कटरा तक जाने वाली मां वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन में भीड़ कम देखने को मिली। वहीं वाराणसी से चलकर जम्मू तक जाने वाली बेगमपुर सुपरफास्ट में भी कुछ सीटें खाली देखने को मिलीं। उघर, ई-टिकट कराने वाले लोग अपने आप टिकट कैंसिल कर रिफंड ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।