महाराजा बिजली पासी नाम का बोर्ड लगाये जाने का विरोध
Sultanpur News - हलियापुर, संवाददाता महाराजा बिजली पासी नाम का बोर्ड लगाये जाने का विरोधमहाराजा बिजली पासी नाम का बोर्ड लगाये जाने का विरोधमहाराजा बिजली पासी नाम का बो

हलियापुर, संवाददाता बल्दीराय तहसील के हलियापुर में एक सड़क पर विधायक निधि से महाराजा बिजली पासी स्मृति द्वार का बोर्ड क्षेत्रीय विधायक द्वारा लगाया गया। जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध किया है व विधायक से इसे अन्यत्र लगवाने की मांग की है।
हलियापुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के साइड लेन से होकर हलियापुर से कांकरकोला को एक संपर्क मार्ग गया है।इस रोड पर हलियापुर की तरफ शुक्रवार देर शाम महाराजा बिजली पासी के नाम का एक बोर्ड लगा दिया गया। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो दर्जनो की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। अखिलेश सिंह नकुल ने विधायक को फोन करके विरोध जताया। भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि बिजली पासी का हमारे क्षेत्र से कोई नाता नहीं है।अगर बोर्ड लगवाना ही है तो इस क्षेत्र के महापुरुषों या देवी देवताओं के नाम पर लगाया जाय। सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बिजली पासी के नाम का बोर्ड लगाना गलत है,उनका हमारे क्षेत्र से कोई वास्ता नही है। अगर पासी के नाम पर ही बोर्ड लगाना है तो बदलू पासी इस क्षेत्र के कम्युनिस्ट पार्टी के जुझारू नेता थे। विरोध करने वालों में तिरहुत स्टेट के राय विक्रम सिंह, धीरेन्द्र सिंह, धर्मदेव सिंह,सर्वेश सिंह, बलजीत सिंह, विजय सिंह, सरयू प्रताप सिंह, नितिन सिंह, अवधेश उपाध्यय, राम मनोहर, सुशील सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।