Power Outage in Sultanpur 25 000 Consumers Affected by Heatwave भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsPower Outage in Sultanpur 25 000 Consumers Affected by Heatwave

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल

Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता जिले में शुक्रवार को एकाएक हुई बिजली कटौती से शहर

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरFri, 25 April 2025 06:39 PM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल

सुलतानपुर, संवाददाता जिले में शुक्रवार को एकाएक हुई बिजली कटौती से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ा। पांच घंटे तक शहर के 25 हजार उपभोक्ताओं की आपूर्ति ठप रही। बिजली देर तक कटने से इनवर्टर भी जवाब दे गए। जिससे गर्मी से लोग बेहाल रहे। सुबह के समय स्नान करने के लिए लोगों को मोहल्ले में लगे हैण्डपम्प से पानी भरना पड़ा।

जिले के शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को चार उपकेन्द्र के माध्यम से बिजली सप्लाई की जाती है। डाकखाना व टीपीनगर उपकेन्द्र से शहर के लगभग 25 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। शुक्रवार को पयागीपुर पावरहाउस से दोनों उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति सुबह आठ बजे एकाएक बंद कर दी गई। विद्युत कटौती की जानकारी करने पर पता चला कि पयागीपुर पावरहाउस में कुछ कार्य चलने के कारण सप्लाई बाधित है। उपभोक्ताओं व उपकेन्द्र के कर्मियों को पहले से जानकारी नहीं होने से शहर के लोग सुबह के समय पानी नहीं भर पाए थे। जिससे समस्या हुई।

बरौंसा संवाद के अनुसार जयसिंहपुर उपकेंद्र से जुड़ी बिजली सप्लाई लगातार अव्यवस्थित बनी हुई है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस उपकेंद्र से बरौंसा, जयसिंहपुर, बगियागांव बाजार, तहसील और कोतवाली सहित लगभग दो दर्जन गांवों और क्षेत्रों को बिजली आपूर्ति की जाती है। तेज हवा या हल्की बारिश होते ही कहीं तार टूट जाते हैं तो कहीं इंसुलेटर खराब हो जाते हैं, जिससे सप्लाई बाधित हो जाती है। पिछले दिनों आई आंधी और बारिश के बाद 11 अप्रैल को 41 घंटे बाद बिजली बहाल की गई थी। ऐसी स्थिति अक्सर देखने को मिलती है, जब घंटों तक बिजली गायब रहती है। स्थानीय दुकानदार, ग्रामीण और सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी इस स्थिति से खासे परेशान हैं। जयसिंहपुर संवाद के अनुसार क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित विद्युत उपकेन्द्र से करीब ढाई सौ गांवों में बिजली आपूर्ति की जाती है। बीते मंगलवार की सुबह दानूपट्टी गांव के समीप सड़क के किनारे तैंतीस हजार वोल्टेज का तार टूटकर गिरा जिसकी वजह से 12 घण्टे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित थी। इसके पहले भी कई बार तैंतीस हज़ार वोल्टेज और ग्यारह हजार वोल्टेज के तार टूटकर गिर चुके हैं। अधिशासी अभियंता संजय यादव ने बताया कि तैंतीस हजार और ग्यारह हजार वोल्टेज के जर्जर तारों को ज्यादातर बदलवा दिया गया है। तापमान बढ़ने की वजह से तार टूटकर गिर रहे हैं। गर्मी की वजह से लोड बढ़ा है। फाल्ट होने पर उसे दूर कराकर विद्युत आपूर्ति की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।