Teen Drowns in Gomti River in Bajupur Village Police Investigation Underway सुलतानपुर: नहाते समय किशोर की गोमती नदी में डूबने से मौत, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsTeen Drowns in Gomti River in Bajupur Village Police Investigation Underway

सुलतानपुर: नहाते समय किशोर की गोमती नदी में डूबने से मौत

Sultanpur News - भदैया के वजूपुर गांव में गोमती नदी में नहाते समय 17 वर्षीय किशोर मुकेश की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरSun, 11 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
सुलतानपुर: नहाते समय किशोर की गोमती नदी में डूबने से मौत

भदैया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर गांव में रविवार को गोमती नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वजूपुर गांव गोमती नदी के किनारे है। रविवार को वजूपुर ग्राम पंचायत के कुड़िया पुरवा निवासी मुकेश (17) पुत्र सुकई निषाद भैंस चराने नदी की तरफ गया था। करीब 11 बजे वह नदी में नहाने लगा, तभी वह बीच में चला गया और डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए नदी में उतर पड़े।

काफ़ी प्रयास के बाद उसे खोज कर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज अहमद ने लेखपाल और पुलिस को दी। देहात कोतवाली पुलिस और लेखपाल संतोष कुमार की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने घटना की पुष्टि की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।