सुलतानपुर: रेलवे बैरियर में फंसा क्रेन लदा ट्रक, लगा जाम
Sultanpur News - आधे घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आधे घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायातआधे घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात

आधे घंटे तक बाधित रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर हनुमानगंज का मामला
भदैंया। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रासिंग के फाटक के हाइटेंशन तार के गार्ड बैरियर में शुक्रवार दोपहर लखनऊ से बनारस की ओर जा रहा मालवाहक ट्रक पर लदा नया क्रेन अधिक ऊंचाई होने से क्रांसिग पर लगे सुरक्षा बैरियर मे फंस गया है। इसके चलते दोपहर बाद आधे घंटे तक वाराणसी हाइवे पर जाम लग गया। केबिन मैन ने विभागीय कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ व पुलिस ने मोर्चा संभाला।
सुलतानपुर-वाराणसी रेलखंड पर स्थित हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग के गेट संख्या 69 बी फाटक के बैरियर मे शुक्रवार की दोपहर पंजाब से पश्चिम बंगाल क्रेन लादकर जा रहा ट्रक फंस रेलवे बिजली तार के सुरक्षा बैरियर गया। वाराणसी की तरफ जा रहा क्रेन लदा ट्रक फंसने से घंटे भर हाइवे पर दोनों तरफ हाइवे पर लंबा जाम लग गया। इसकी सूचना केबिनमैन ने रेलवे कंट्रोल रूम को दी तो आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद जाम को देखते हुए रेलवे पुलिस बल ने ट्रक को किनारे हटवाकर आवागमन शुरू कराया है।
करीब घंटे भर बाद आर पीएफ की मौजूदगी मे बैरियर पर फंसे वाहन से लगे जाम से निजात मिल सकी है। हाईवे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को पुलिस धीरे धीरे निकालकर वाहनो का संचालन शुरू कराया है। स्टेशन अधीक्षक पखरौली एस कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर बैरियर मे ट्रक फंसने से आवागमन बाधित रहा। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम दी गयी है।पुलिस की मौजूदगी मे आवागमन शुरू कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।