यूपी में चोरों का उत्पात, छेना खाया, कोल्ड ड्रिंक पी और फिर 4 दुकानों में की वारदात
- यूपी के कानपुर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने स्वीट हाउस में पहले छेना खाया और उसके बाद कोल्ड ड्रिंक पी और फिर स्वीट हाउस समेत चार दुकानों के ताले तोड़ कर माल समेट ले गए।
यूपी के कानपुर में बर्रा क्षेत्र के दामोदर नगर में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोलते हुए जमकर उत्पात मचाया। चोरों ने स्वीट हाउस में छेना खाया और कोल्ड ड्रिंक पी फिर स्वीट हाउस समेत चार दुकानों के ताले तोड़ कर अंदर रखी नगदी पार कर दी। सुबह घटना की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
अर्रा निवासी संदीप मिश्र व उनके भाई प्रदीप मिश्र का दामोदर नगर स्थित पुनीत राय की मार्केट में दूध डेयरी व स्वीट हाउस हैं। संदीप के मुताबिक, शुक्रवार रात वह प्रतिष्ठान बंद कर घर गए थे। सुबह जानकारी हुई कि शटर उठा हुआ है। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे तो शटर के ताले टूटे दिखे। अंदर मिष्ठान की ट्रे अस्त व्यस्त थीं, जबकि गुल्लक में रखी 5-6 हजार की नगदी गायब थी। संदीप ने बताया कि चोरों ने पहले छेना, बर्फी आदि खाईं और कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद नगदी लेकर निकल गए। फिर चोरों ने 50 मीटर दूर हरदेव नगर निवासी संतोष कटियार की मार्केट में धावा बोला। जहां प्रशांत उर्फ नितिन पांडेय के अंडे के गोदाम के शटर का ताला तोड़ नगदी उड़ाई। जबकि बगल में स्थित जरौली फेज दो निवासी उमेश शास्त्रत्त्ी के ज्योतिष कार्यालय का ताला तोड़ कर रुपये व चांदी के सिक्के ले गए। चोरों ने संतोष की बहू निधि की सिलाई की दुकान का भी ताला तोड़ा।
अंदर रखे कुछ कपड़े ले गए। देर रात तीन बजे संतोष का एयरफोर्स में राजस्थान में तैनात बेटा सुबोध छुट्टी पर घर पहुंचा तो मार्केट के ताले टूटे देख सभी को सूचना दी। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शिकायत लेकर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।