प्रेमिका के साथ मिला 2 बच्चों के पिता का शव, जैकेट पर लिखकर पेड़ पर टांग दी अंतिम इच्छा
- लखनऊ के बाग में प्रेमिका के साथ 2 बच्चों के पिता का शव पड़ा मिला। पेड़ पर टंगी एक जैकेट पर चाक से लिखा था कि हमारी अंतिम इच्छा है कि हमें एक साथ दफनाया जाए। आशंका जताई जा रही है कि दोनों सुसाइड किया है।
लखनऊ में इटौंजा के अटेसुवा स्थित बाग में दो बच्चों के पिता और प्रेमिका का शव पड़ा मिला। दोनों के गले में रस्सी बंधी हुई थी। रस्सी का दूसरा सिरा पेड़ से बंधा था। इसी पेड़ पर टंगी एक जैकेट पर चाक से लिखा था कि हमारी अंतिम इच्छा है कि हमें एक साथ दफनाया जाए। क्योंकि हम शादीशुदा हैं। प्रेमी युगल का शव मिलने की सूचना एडीसीपी, एसीपी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रेमी युगल ने फांसी लगाई है।
इंटौंजा के अटेसुआ निवासी मजदूर दीपू (38) की पत्नी की दो वर्ष पहले मौत हो चुकी है। दीपू के दो बेटे हैं। वह दो माह से काकोरी के चकौली गांव के किसान राजदेव के यहां काम कर रहा था। इस बीच दीपू की नजदीकी राजदेव की बेटी लक्ष्मी (18) से हो गई। लक्ष्मी 12 की छात्रा थी। सात मार्च शाम को दीपू और लक्ष्मी दोनों घर से गायब हो गए। राजवेद के मुताबिक उन्होंने बेटी की तलाश की पर उसका कुछ पता नहीं चला। नौ मार्च को उन्हें पता चला कि बेटी लक्ष्मी दीपू के साथ अटेसुआ में हैं। उन्होंने बीकेटी पुलिस को सूचना दी। बीकेटी पुलिस 10 मार्च को खोजते हुए दीपू के घर पहुंची पर वहां वह नहीं मिले। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी। इस बीच मंगलवार शाम को अटेसुआ स्थित महेंद्र की बाग में दीपू और लक्ष्मी का शव पड़ा मिलने की सूचना। दोनों के गले में रस्सी बंधी हुई थी। रस्सी का दूसरा सिरा पेड़ से बंधा था। लक्ष्मी के परिवार में तीन बहने व दो भाई हैं। वह सबसे बड़ी थी।
इंस्पेक्टर इटौंजा के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। अंदेशा है कि दोनों ने फांसी लगाई है। रस्सी टूट जाने से शव जमीन पर गिर गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
एक साथ दफनाया जाए शव
जिस पेड़ के नीचे प्रेमी युगल का शव मिला। उसी पेड़ की डाल पर एक जैकेट टंगा मिला। जिसपर लिखा है कि हमारी अंतिम इच्छा है कि हमें एक साथ दफनाया जाए। क्यों कि हम शादीशुदा हैं। लक्ष्मी के एक पैर में चप्पल थी दूसरी पास में ही पड़ी थी।