Construction Delay of Mohan Bridge Contractor Issued Notice After Inspection सई नदी पर पुल का काम बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsConstruction Delay of Mohan Bridge Contractor Issued Notice After Inspection

सई नदी पर पुल का काम बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस

Unnao News - मोहान में सई नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है। सेतु निगम की उप परियोजना प्रबंधक ने 22 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को फटकार लगाई थी। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
सई नदी पर पुल का काम बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस

मोहान, संवाददाता। मोहान में सई नदी पर निर्माणाधीन पुल का सेतु निगम की उप परियोजना प्रबंधक ने 22 अप्रैल को निरीक्षण किया था। काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को फटकार लगाई थी और काम को पूरा करने के हिदायत दी थी। लेकिन, एक सप्ताह बीतने के बाद भी ठेकेदार ने काम करना शुरू नहीं किया। इस पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर मोहान सई नदी पुल निर्माण के लिए शासन ने 17 करोड़ स्वीकृत किए गए थे। इसका निर्माण चालू हुआ था। एक तरफ मिट्टी भरान होने के बाद मिट्टी का काम भी रुका पड़ा है। 22 अप्रैल को सेतु निगम की उप परियोजना प्रबंधक पूजा श्रीवास्तव ने पुल के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्लैप पर डाले गए पत्थर के नीचे की गिट्टी खुदवाकर देखी तो कम गिट्टी मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई और पुल का काम रुका देख नाराजगी जताकर कार्य को जल्द ही पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, छह दिन बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने कार्य करवाना शुरू नहीं करवाया। इससे पुल का कार्य बंद पड़ा है। सेतु निगम एई एमएस ओझा ने बताया कि पुल का कार्य बंद पड़ा है। इस पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, जबकि जुलाई माह तक पुल से आवागमन शुरू होना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।