आंधी में साइकिल सवार वृद्ध पर पेड़ की डाल टूटकर गिरने से मौत
Unnao News - न्योतनी क्षेत्र में एक वृद्ध साइकिल सवार पर जामुन के पेड़ की डाल गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक नवाब एक मजार की देखभाल करता था। परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। क्षेत्रीय अधिकारियों...

न्योतनी। हसनगंज थाना क्षेत्र के न्योतनी फरहदपुर मार्ग स्थित जामुन के पेड़ की डाल गुरुवार सुबह आंधी के चलते गुजर रहे साइकिल सवार वृद्ध पर गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया है। जानकारी पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मी ने वृद्ध के घर पहुंच कर सरकारी सहायता दिलवाए जाने की बात कही है। हसनगंज क्षेत्र की नगर पंचायत न्योतनी के पुरानी बाजार के रहने वाले साठ वर्षीय वृद्ध नवाब एक मजार की देखभाल करता था। सुबह आठ बजे साइकिल से वह मजार की साफ सफाई करने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में जामुन के पेड़ के पास जैसे ही पहुंचा, पेड़ की डाल टूट कर साइकिल सवार वृद्ध के सिर के ऊपर गिरने से जख्मी हो गया। वृद्ध को जख्मी देख राहगीरों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही उसे हसनगंज सीएचसी लेकर जा रहे थे। तभी रास्ते में वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी नूरी तथा तीन बेटों में यूसर, करीम, रहीम और एक बेटी फिजा रो-रोकर आहत होती रही। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से मना कर दिया। जानकारी पर क्षेत्रीय राजस्व कर्मी वृद्ध के घर पहुंचे और दैवीय आपदा से राहत दिलाने की बात कही। परिजन बगैर पोस्टमार्टम के शव मजार के पास ही दफन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।