Youth Dies Due to Quack s Treatment Protest Erupts in Saidpur झोलाछाप के इंजेक्शन से युवक की मौत, हंगामा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Dies Due to Quack s Treatment Protest Erupts in Saidpur

झोलाछाप के इंजेक्शन से युवक की मौत, हंगामा

Badaun News - सैदपुर में झोलाछाप के गलत इलाज से 18 वर्षीय अमन कुरैशी की मौत हो गई। परिजन ने झोलाछाप के खिलाफ हंगामा किया, लेकिन बाद में पुलिस के सामने समझौता कर लिया। यह पहली बार नहीं है जब झोलाछाप के इलाज से जानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 11 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप के इंजेक्शन से युवक की मौत, हंगामा

सैदपुर, संवाददाता। झोलाछाप के गलत इलाज से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद झोलाछाप की दुकान पर लोगों ने जमकर हंगामा किया और फिर आपसी समझौत करके चले गए। बताया जा रहा है कि झोलाछाप की दुकान पर कई बार लोगों की जान जा चुकी है लेकिन ठोस कार्रवाई नही की गई। युवक की मौत के बाद थाने सामने दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने समझौता कर लिया। कस्बा सैदपुर नई बस्ती निवासी पप्पू कुरैशी का बेटा अमन कुरैशी 18 बर्ष को उपचार के लिए लेकर कस्बा में स्थित एक झोलाछाप की दुकार पर पहुंचा। यहां झोलाछाप ने इंजेक्शन लगा दिया। झोलाछाप के इलाज दौरान अमन की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तब जाकर झोलाछाप ने ले जाने को कहा। परिजन उसे हॉस्पिटल जे जा रहे थे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर झोलाछाप की दुकान पर पहुंचे और मौत का जिम्मेदार बताते हुये हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्ष थाने आ गए। जहां दोनों पक्षों के बीच समझौत हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।