Socialism and Unity Celebrated at Ambedkar Jayanti Event in Ambedkarnagar पीडीए की एकता ही संविधान व स्वाभिमान बचाएगी: त्रिभुवनदत्त, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSocialism and Unity Celebrated at Ambedkar Jayanti Event in Ambedkarnagar

पीडीए की एकता ही संविधान व स्वाभिमान बचाएगी: त्रिभुवनदत्त

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में समाजवादी पार्टी द्वारा 'स्वाभिमान-स्वमान समारोह' आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि त्रिभुवन दत्त ने डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान को देशवासियों की ढाल बताया। उन्होंने एकता और संघर्ष पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
पीडीए की एकता ही संविधान व स्वाभिमान बचाएगी: त्रिभुवनदत्त

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सपा मुखिया के निर्देश पर समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी एवं सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में आज समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर में स्वाभिमान-स्वमान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव व आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त, विशिष्ठ अतिथि के रूप में सदस्य जिला पंचायत अजित यादव व विधान सभा अध्यक्ष रवींद्र यादव मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान देशवासियों की ढाल है और यह जब तक सुरक्षित रहेगा तब तक हम सबका मान-सम्मान-स्वाभिमान और अधिकार सुरक्षित रहेगा। कहा कि पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण बचाएगी। हम सबको अब पीडीए के इस स्वाभिमान-स्वमान के संघर्ष को समारोह में बदल देना है। संघर्ष से ही सत्ता मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जंगबहादुर यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख विकास यादव, महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सदस्य जिला पंचायत संतोष यादव, अजय दुबे अंजू, नेता राहुल दत्त यशवर्धन, राजबहादुर यादव, अजय गौतम एडवोकेट, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार, अखिलेश यादव पप्लू, गंगा प्रसाद यादव, जयराम मिश्र, राजेंद्र प्रसाद दाढ़ी, दिवाकर यादव, विक्रमाजीत यादव, रहमुल्ला खान, साधु यादव, राममूरत गौतम, राम जियावन यादव, सूर्यदेव यादव, कन्हैयालाल यादव, संजय गौतम, रामनाथ गौतम, रोशनलाल गौतम, रवि गौतम, रामप्रवेश गौतम व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।