गंगा किनारे मिला बच्चे का कटा सिर, पड़ताल जारी
Badaun News - कटरा सआदतगंज गांव में गंगा नदी के किनारे एक मासूम बच्चे का कटा हुआ सिर मिला है, जिससे सनसनी फैल गई है। पुलिस ने सिर का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन...

उसहैत, संवाददाता। क्षेत्र के गांव कटरा सआदतगंज में गंगा नदी के किनारे बने बांध के पास मासूम बच्चे का क्षतविक्षत कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर का पंचनामा भर हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो दिन पहले कुछ अज्ञात लोग एक शव को गंगा किनारे दफना गए थे। आशंका है कि आवारा कुत्तों ने कब्र खोदकर शव को बाहर निकाल दिया और सिर को बांध किनारे लेकर आ गये और यहां पर नोचने के बाद पड़ा छोड़कर निकल गये। बच्चे का बाकी शरीर अभी तक बरामद नहीं हो सका है। थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि सिर पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल है। ग्रामीणों से पूछतांछ की जा रही है और आसपास के गांवों में लापता बच्चों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि असली कारण और स्थिति जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।