HMAI Celebrates 270th Birth Anniversary of Homeopathy Founder in Dumka एचएमएआई दुमका यूनिट ने होमियोपैथिक के जनक की मनाई जयंती, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsHMAI Celebrates 270th Birth Anniversary of Homeopathy Founder in Dumka

एचएमएआई दुमका यूनिट ने होमियोपैथिक के जनक की मनाई जयंती

दुमका में विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर एचएमएआई के चिकित्सकों ने होमियोपैथी के जनक डॉ. हैनिमेन की 270वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम में पुष्प अर्पित करने और दीप जलाने के साथ-साथ झारखंड एचएमएआई के सचिव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 11 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
एचएमएआई दुमका यूनिट ने होमियोपैथिक के जनक की मनाई जयंती

दुमका, प्रतिनिधि। विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर एचएमएआई दुमका के चिकित्सकों ने गुरुवार को दुमका में होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति के जनक की 270वीं जयंती मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. हैनिमेन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में झारखंड एचएमएआई के सचिव डॉ. बी एन सहाय रंजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पूर्व जिला आयुष पदाधिकारी दुमका डॉ राकुमार प्रजापति जिनका कुछ दिनों पूर्व देहांत हो गया था उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर एचएमएआई दुमका यूनिट के सचिव डॉ. सुजय गोराइ, उपाध्यक्ष डॉ. आशीष रंजन, कोषाध्यक्ष डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. बी बंदोपाध्याय, डॉ. अरुण भंडारी, डॉ. मणिशंकर गोराइ, डॉ. सुजीत मुर्मू, डॉ. सूरज प्रसाद, डॉ. सोनी सुप्रिया, डॉ. सुजीत कुमार, डॉ. उमा शंकर आजाद, डॉ. पवन भंडारी, डॉ. आर पी साह एवं नगर के होमियोपैथिक चिकित्सक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।