Tragic Accidents in Ayodhya Two Women Die in Separate Incidents सरयू पुल पर हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTragic Accidents in Ayodhya Two Women Die in Separate Incidents

सरयू पुल पर हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत

Ayodhya News - अयोध्या के नया घाट क्षेत्र में लगातार तीन दिन से हादसे हो रहे हैं। पहले एक महिला श्रद्धालु को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जबकि दूसरी घटना में बस और टेंपो की टक्कर में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 11 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
सरयू पुल पर हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत

अयोध्या, संवाददाता। कोतवाली के नया घाट क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन हादसा हुआ है। पुराने सरयू पुल पर पैदल जा रही महिला श्रद्धालु को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को अयोध्या बस्ती हाईवे पर बस और टेंपो की टक्कर में घायल महिला की ट्रामा सेंटर दर्शन नगर में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। दोनों मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। हादसों का क्रम मंगलवार की देर रात शुरू हुआ, जब अनियंत्रित डंपर ने लता मंगेशकर चौराहे के पास खड़े ठेले वालों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इसके दूसरे ही दिन नेपाल से अयोध्या दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के टेंपो को हाईवे पर एक बस ने टक्कर मार दी जिसमें नौ लोग घायल हो गए । सभी घायलों को श्री राम अस्पताल के डॉक्टरों ने दर्शन नगर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। जिसमे गंभीर घायल विमला दहल (55 )पति शिवराज इटहरी वार्ड नंबर 10, इटहरी जिला सुनसारी नेपाल की देर रात मौत हो गई। दूसरी तरफ गुरुवार को संगीता पत्नी राजन तिवारी निवासी ननेहन थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा अपने परिवार के साथ दर्शन पूजन व बच्चे का मुंडन कराने के लिए आई हुई थीं। कार्यक्रम के बाद सभी पुराने सरयू पुल पर जा रहे थे तभी पीछे से चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर में काफी चोट आ गई। परिजन तत्काल उन्हें श्री राम अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिक जानकारी के लिए कोतवाल मनोज कुमार शर्मा को कई बार फोन मिलाया गया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया। नया घाट चौकी इंचार्ज का मोबाइल भी बंद बता रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।