Uncontested Election Held at Sido Kanhu High School for Lions Club Leadership सतीश बने लाइंस क्लब के नए अध्यक्ष, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsUncontested Election Held at Sido Kanhu High School for Lions Club Leadership

सतीश बने लाइंस क्लब के नए अध्यक्ष, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी

दुमका, प्रतिनिधि।सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में चुनाव पदाधिकारी लायंस क्लब विष्णु मेहरिया के देखरेख में सत्र 2025/26 के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न कि

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 11 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
सतीश बने लाइंस क्लब के नए अध्यक्ष, सचिव प्रदीप्त मुखर्जी

दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु उच्च विद्यालय में चुनाव पदाधिकारी लायंस क्लब विष्णु मेहरिया के देखरेख में सत्र 2025/26 के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न किया गया। चुनाव के परिणाम लायंस क्लब अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार लायन राजेंद्र कुमार गुप्ता एवं लायन सतीश जायसवाल ने नॉमिनेशन फाइल किया। उक्त आमसभा में राजेंद्र कुमार गुप्ता ने अपना नाम वापस ले लिया।

जिसके बाद सर्वसम्मति से लायंस क्लब सतीश जायसवाल को निर्विरोध अध्यक्ष के लिए चुना गया। लायन प्रदीप्त मुखर्जी को सचिव, लायन डॉ सुनील जायसवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कमेटी के बाकी पदों के लिए अध्यक्ष को प्राधिकृत किया गया। वहीं मौके पर सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश जायसवाल को शुभकामनाएं देते हुए कहा की लायंस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष सतीश जायसवाल की नियुक्ति पर हमें खुशी है। हमें विश्वास है कि उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव क्लब के लिए फायदेमंद होगा। हम सतीश जायसवाल को उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।