Revamp of Rajdevdi Complex in Bettiah Government Offices Relocated for Beautification राजदेवड़ी परिसर से हटाए गए आधा दर्जन सरकारी कार्यालय, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsRevamp of Rajdevdi Complex in Bettiah Government Offices Relocated for Beautification

राजदेवड़ी परिसर से हटाए गए आधा दर्जन सरकारी कार्यालय

बेतिया के राजदेवड़ी परिसर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए आधा दर्जन से अधिक सरकारी कार्यालयों को हटा दिया गया है और अन्य कार्यालयों को खाली करने के लिए 15 दिन का समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 11 April 2025 01:14 AM
share Share
Follow Us on
राजदेवड़ी परिसर से हटाए गए आधा दर्जन सरकारी कार्यालय

बेतिया/एक संवाददाता। नगर क्षेत्र के राजदेवड़ी परिसर के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार की कवायद तेज हो गयी है। इसके लिए राजदेवड़ी भवन में चल रहे आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी कार्यालय हटा दिए गए हैं। वहीं अन्य कार्यालयों को हटाने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। बेतिया राज प्र बंधक अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सरकारी कार्यालयों को राजस्व पर्षद के सचिव केके पाठक के आदेश पर खाली कराया गया है। कुछ कार्यालय अभी भी संचालित हैं, उन्हें खाली करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। राज सचिवालय भवन के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए यह कार्यवाही की जा रही है। राज सचिवालय से एसीएमओ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी के कार्यालयों को हटा दिया गया है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय और दवा भंडार अब सिंघाछापर में शिफ्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।