surat building fire on 7th floor in happy excellencia सूरत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़surat building fire on 7th floor in happy excellencia

सूरत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

  • गुजरात के सूरत की एक बिल्डिंग में आग का मामला सामने आया है। सूरत के वेसू क्षेत्र के हैप्पी एक्सीलेंसिया बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर सुबह 8 बजे के करीब आग लग गई। किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
सूरत की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम

गुजरात के सूरत की एक बिल्डिंग में आग का मामला सामने आया है। सूरत के वेसू क्षेत्र के हैप्पी एक्सीलेंसिया बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर सुबह 8 बजे के करीब आग लग गई। आग सातवें फ्लोर पर लगी लेकिन ऊपर के फ्लोर की तरफ भी आग बढ़ती जा रही है। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और आग बुझाने का काम चल रहा है।

पास में ही है मंत्री का घर

आग लगने की घटना सूरत के वेसू इलाके में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात सरकार में मंत्री हर्ष सांघवी का घर भी घटना वाली जगह के पास ही है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद हर्ष सांगवी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।

सूरत के महापौर दक्षेश मावाणी ने बताया कि शहर के वेसू इलाके में स्थित बहुमंजिला इमारत हैप्पी एक्सेलेंसिया इमारत की सातवीं मंजिल पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग ने एकदम से उसके ऊपर की दो मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मावाणी ने कहा कि इमारत से नीचे उतरने में सूरत की दमकल टीम ने लोगों की मदद की और छत पर फंसे 18 लोगों को भी बचा लिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बचाव अभियान का निरीक्षण किया। सांघवी इमारत के सामने ही रहते हैं। बचाए गए एक लोगों ने बताया कि कई लोग धुएं और आग से बचने के लिए छत पर चले गए थे। बहुत अधिक धुएं के कारण सीढ़ियों से नीचे उतरना असंभव था। इसलिए, हम छत पर चले गए। बाद में, दमकल कर्मियों ने पहले आग बुझाई और फिर हमारे चेहरे पर गीले तौलिये लपेटकर हमें नीचे उतारा।

सांघवी ने बताया कि वह पार्क में टहल रहे थे, तभी उन्होंने अपने घर के पास आग देखी। उन्होंने बताया कि अग्निशमन दल ने सबसे पहले 40 लोगों को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद की, उसके बाद छत पर मौजूद अन्य लोगों को बचाया। सांघवी ने कहा कि इमारत में रहने वाले कई लोग मुझे जानते हैं। दमकल के करीब 50 कर्मचारी और उसके पांच वाहन मौके पर पहुंचे। उन्होंने छत पर फंसे 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।