धीमी गति से काम होने पर नाराज हुए जिलाधिकारी
Ayodhya News - अयोध्या में जिलाधिकारी ने चौदह व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने धीमी गति से चल रहे जलनिकासी, नाले और सड़क निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई। ठेकेदारों को नोटिस देने और कार्य में तेजी...

अयोध्या, संवाददाता। चौदह व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में धीमी गति से काम होने पर जिलाधिकारी नाराज हुए। डीएम ने दोनो मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। दो जगहों पर जलनिकासी व नाले के रुके हुए काम को देखकर स्पष्टीकरण व ठेकेदार को नोटिस देने का निर्देश उन्होंने दिया। जिलाधिकारी ने 14 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत नाका हनुमानगढ़ी के पास चल रहे चौड़ीकरण व नाला निर्माण के कार्य में शिथिलता पाए जाने पर नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया। जनौरा के पास बीच रास्ते में रखे हुए ट्रांसफार्मर व खंभे का पोल को हटाने के लिए उन्होंने कहा। यहां सीवर मेन होल का कार्य धीमी गति से पाए जाने पर जल निगम को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
एक गेस्ट हाउस के पास रोड का कार्य रुका हुआ देखकर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड तीन को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। भीमसेन पैलेस के पास पानी निकासी व नाले का कार्य रुका हुआ देखकर नाराजगी जताई और इसको जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पांच दिन में कार्य को पूरा न करने पर स्पष्टीकरण मांगा जाय। एक स्टोर के पास नाले का कार्य काफी दिनों से रुका हुए देखकर सम्बंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने का डीएम ने निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुए हल्कारा का पुरवा के पास चल रहे ओवर ब्रिज व रोड के बारे में जानकारी की व काशीराम कॉलोनी के पास धीमी गति से चल रहे काम को देखकर तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कार सेवक पुरम के पास चल रहे नाला निर्माण का कार्य देखते हुए उसको भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सदर व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड चार, एई व जेई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।