आग लगने से 25 बीघे गेहूं की फसल जली
Unnao News - बारासगवर के मानपुर गांव में रविवार को आग लगने से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। दमकल व एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हीरालाल की गाय गंभीर रूप से झुलस गई। एसडीएम ने पीड़ित परिवारों के लिए...

बारासगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कटरी क्षेत्र के गांव मानपुर में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं एसडीएम व इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचे। गंगा कटरी के गांव मानपुर.जयराजमऊ में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आने से हीरा लाल, रवि शंकर, प्रमोद, आमोद, कृपा शंकर, चुन्नी लाल की लगभग 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर दमकल व एसडीएम रणवीर सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, लेखपाल आनन्द मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से फायर बिग्रेड कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। वहीं आग की चपेट में आकर हीरालाल की गाय गंभीर रूप से झुलस गई। एसडीएम रणवीर सिंह ने बताया कि लेखपाल को निर्देश दिए गए हैं। पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न की तत्काल व्यवस्था करें व नुकसान का आंकलन कर तहसील मुख्यालय भेजें। जिससे पीड़ित किसानों की मदद की जा सके।
कूड़े में लगी आग
औरास। कस्बा औरास में रविवार दोपहर आजाद नगर मोहल्ले में सूखे तालाब के चारो तरफ पड़े कूड़े में आग लग गई। देखते देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस नगर पंचायत के टैंकर से काफी मशक्कत के बाद आग को शांत करा पाई। वहीं सूचना के काफी देर बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। जिसका लोगों में आक्रोश रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।