Shocking Discovery Body of Middle-Aged Man Found Near Sai River in Ramapur Village संदिग्ध हालत में सई नदी किनारे अधेड़ का पड़ा मिला शव, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsShocking Discovery Body of Middle-Aged Man Found Near Sai River in Ramapur Village

संदिग्ध हालत में सई नदी किनारे अधेड़ का पड़ा मिला शव

Unnao News - -असोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित सई नदी किनारे की घटना -असोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित सई नदी किनारे की घटना

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 15 April 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हालत में सई नदी किनारे अधेड़ का पड़ा मिला शव

असोहा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित सई नदी किनारे सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गई। पुलिस ने जांच के बाद पहचान होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की खबर मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। रामपुर गांव में सई नदी किनारे संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान असोहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सरवन के रूप में की गई। शव कई दिन पुराना लग रहा है। पड़ोसियों तथा परिजनों ने बताया कि मृतक पत्नी राजरानी उर्फ सीमा के साथ रिश्तेदारी में मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए 11 अप्रैल को पितनाखेड़ा गांव गया था। वहां से देर रात वह अकेले वापस चला आया था। पत्नी जब दूसरे दिन वापस घर पहुंची, तो देखा कि पति घर में नहीं है। इधर-उधर नाते रिश्तेदारों में पता किया। जहां कोई जानकारी नहीं हो पाई। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दो-तीन दिन पुराना है। जिसके हाथ और पैर को जंगली जानवर खा गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक शराब का लती था। आए दिन शराब पीकर पड़ा रहता था। घटना की जानकारी पर पूरे परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बेहाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच बाद आवश्यक कार्रवाई की है। थाना प्रभारी विमलकांत गोयल ने बताया कि तहरीर मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।