बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत, साथी जख्मी
Unnao News - अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत, साथी जख्मी अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मारने से युवक की मौत, साथी जख्मी

फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थितकाली मिट्टी चौराहा के पास गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत व साथी जख्मी हो गया। घायल साथी को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के डंडियां सुनौरा गांव के रहने वाले रमेश का बेटा पंकज अपने साथी विनेश के संग किसी मांगलिक कार्यक्रम में फतेहपुर चौरासी कस्बा आया हुआ था। देर रात पंकज व विनेश बाइक से सुनौरा गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। तभी फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काली मिट्टी चौराहा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में पंकज की मौके पर ही मौत हो गई और साथी विनेश घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की और जख्मी विनेश को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होने परिजन घटनास्थल पहुंचे और पंकज की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मचा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।