Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTribute to Innocent Tourists in Bangarmau Demands for Strong Action Against Terrorism
श्रद्धांजलि अर्पित कर जताया शोक
Unnao News - बांगरमऊ के सैय्यद वाडा मोहल्ला में हुई शोकसभा में पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान केंद्र सरकार से पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 27 April 2025 11:49 PM

बांगरमऊ। नगर के सैय्यद वाडा मोहल्ला स्थित दरगाह यासीनिया कादिरिया में रविवार शोकसभा हुई। जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही केंद्र सरकार से पाकिस्तान और पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग की गई। शोकसभा में दरगाह मीर सैय्यद अलाउद्दीन (मीरा शाह बाबा) के सदर सैय्यद मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ गौसी मियां, कारी मुबीन, हाफिज जीशान, हाफिज सज्जाद बरकाती, मौलाना गुलाम नबी सैफी, हाफिज युसूफ मलिक व हाजी आसिफ अली गुड्डू आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।