खनन के डंपर ने तोड़ी पाइपलाइन, एसडीएम से शिकायत
Unnao News - खनन के डंफरो ने छलनी कर दी पाइपलाइन, एसडीएम से शिकायतखनन के डंफरो ने छलनी कर दी पाइपलाइन, एसडीएम से शिकायत

अचलगंज, संवाददाता। निर्माणाधीन हाइवे में मिट्टी आपूर्ति के नाम पर कई दिनों से बिना अनुमति चल रहे मिट्टी खनन के डंपरों ने हड़हा-धन्नीपुर मार्ग की साइड लेन पर पर पड़ी अंडरग्राउंड पेयजल पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया। जिससे वार्डो से जुड़ी ढाई हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत नगर पंचायत अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी सदर से की है। उन्होंने बताया है, की किस तरह क्षतिग्रस्त कर आमजन की परेशानियां बढ़ा रहे है। गौर करे कि नगर पंचायत अचलगंज की हड़हा स्थित कान्हा गौशाला के बगल में कई दिनों से मिट्टी खनन चल रहा है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस व तहसील प्रशासन में भी ग्रामीण कर चुके है। शिकायत पर एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी खनन की बात कहीं जाती रही। खेत से खोदी गई मिट्टी डंपरों से हड़हा धन्नीपुर मार्ग से ले जाई जा रही है, रात भर डंपर चलने से भूमिगत पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई तो उसका लीकेज पता करने में दो दिन से ज्यादा समय लग गया। जब कर्मचारी पहुँचे तो ओवरलोड़ की वजह से यह समस्या बताई गई। नगर पंचायत अध्यक्षा लक्ष्मी वर्मा ने इस पर नाराजगी जताई। उन्होंने सदर एसडीएम से इस बाबत शिकायत की है। उन्होंने बताया है, की इसी वजह से पाँच दिन से आपूर्ति बाधित है। चार हजार से ज्यादा आबादी को पानी आपूर्ति करने के लिए अतिरिक्त टैंकर भी लगाए है। इधर, नगर पंचायत के सभासद कृष्णानन्द तिवारी,अनीता निगम का आरोप है, कि जिला प्रशासन, खनन, राजस्व विभाग से मानक विपरीत किए जा रहे खनन की कई बार लिखित व मौखिक शिकायत की गई। जांच के नाम पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। दोनों गांवों में पेयजल संकट पर भी जिम्मेदार कोई नजर इनायत नही करते है। इधर, एसडीएम ने शिकायत के आधार पर क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।