अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार शिक्षिका को मारी टक्कर, गम्भीर
Unnao News - शुक्लागंज में शुक्रवार को एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार सहायक शिक्षिका वंदना सिंह को टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शिक्षिका पिपरी प्राथमिक...

शुक्लागंज। बैराज मार्ग स्थित ट्रांसगंगा सिटी गेट नंबर दो के पास शुक्रवार दोपहर एक अनियंत्रित डंपर ने स्कूटी सवार पिपरी प्राथमिक विद्यालय की सहायक शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कानपुर शारदानगर निवासी वंदना सिंह पत्नी कुणाल पिपरी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षिका पद पर कार्यरत हैं। विद्यालय में छुट्टी के बाद शिक्षि का स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में सड़क किनारे खड़े डंपर से उनकी स्कूटी टकरा गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षा मित्र अनूप मिश्रा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने घटना देख तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल शिक्षिका को कानपुर स्थित रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।