Unnao 41 Teachers Qualify for ARP Post After Examination and Interview 41 और शिक्षक एआरपी बनने के लिए योग्य, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao 41 Teachers Qualify for ARP Post After Examination and Interview

41 और शिक्षक एआरपी बनने के लिए योग्य

Unnao News - उन्नाव में, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद 41 शिक्षक अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) बनने में सफल रहे हैं। 42 शिक्षकों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 41 का चयन हुआ है। 18 पद अभी भी खाली हैं। सभी योग्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावFri, 9 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
41 और शिक्षक एआरपी बनने के लिए योग्य

उन्नाव। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू और माइक्रोटीचिंग में 41 शिक्षक एआरपी बनने के लिए खुद को योग्य साबित कर पाए है। जिन्हें जल्द अलग-अलग ब्लॉकों में शिक्षा की गुणवत्ता को संवारने के लिए तैनाती दी जाएगी। लिखित परीक्षा में 42 लोग सफल हुए थे। जिले के नगर और 16 ब्लॉकों में 5 के हिसाब से कुल 85 की तैनाती होनी है। जिसमें 26 एआरपी का पहले चयन किया जा चुका है, जबकि 59 में 41 का अब चयन हो पाया है। 18 पद अभी भी खाली है। बेसिक शिक्षा विभाग में अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पदों पर कार्यरत शिक्षकों का कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया था।

वह अपने मूल विद्यालय में एक अप्रैल 2025 से पुन: अपने पद पर कार्य करने लगे हैं। एआरपी की नवीन चयन प्रक्रिया के तहत नगर और जिले के 16 विकास खंडों में पांच-पांच एआरपी की तैनाती होनी है। इसके लिए जनपद के सभी पात्र शिक्षकों से 18 मार्च 2025 तक आवेदन मांगे गए थे। प्रथम चरण में जिसमें कुल 111 पात्र शिक्षकों के आवेदन पत्र विभाग द्वारा स्वीकार किए गए थे। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा हेतु 82 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था। जबकि 29 ने परीक्षा छोड़ दी थी। लिखित परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का परीक्षा परिणाम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दो मई 2025 को घोषित कर दिया गया है। इसमें कुल 42 शिक्षक ही उत्तीर्ण हुए हैं। हिंदी में तीन, सामाजिक विषय में आठ, अंग्रेजी में छह, गणित में 10 तथा विज्ञान में 15 शिक्षकों ने एआरपी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जिसके बाद सभी की माइक्रोटीचिंग और इंटरव्यू कराया गया था। 7 मई को परिणाम की घोषणा करके 41 के सफल होने की जानकारी सामने आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।