शर्मनाक हरकत! बीच सड़क बाइक सवारों ने खींचा दुपट्टा, एसिड अटैक की धमकी देकर फरार
यूपी के अलीगढ़ में बीच सड़क एक लड़की के साथ शोहदों ने शर्मनाक हरकत की। लड़की को परेशान किया। उसके साथ छेड़छाड़ की और दुपट्टा खींच लिया। इस सब का विरोध करने पर उसे धमका कर शोहदे फरार हो गए।

यूपी के अलीगढ़ में बीच सड़क एक लड़की के साथ शोहदों ने शर्मनाक हरकत की। लड़की को परेशान किया। उसके साथ छेड़छाड़ की और दुपट्टा खींच लिया। इस सब का विरोध करने पर उसे धमका कर शोहदे फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सुरक्षा विहार के पास बाइक सवारों ने एक युवती का दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार एक मोहल्ला निवासी युवती ने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि वह सारसौल क्षेत्र में निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इसी बीच साथ काम करने वाले दो युवकों ने उसका नंबर ले लिया। इसके बाद वह अश्लील कमेंट करने लगे। बीते दिनों उसने नौकरी छोड़ दी। चार दिन पहले युवती टेंपो से उतरकर घर जा रही थी। सुरक्षा विहार के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक सवार दो युवक आ गए। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने दुपट्टा खींच लिया। विरोध करने पर एसिड अटैक की धमकी दे डाली।
आरोप है कि अब आरोपी नए-नए नंबरों से कॉल कर रहे हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अमित चौधरी और वसीम समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं, अपने साथ हुई इस घटनाके बाद से लड़की बेहद डरी हुई है। हालांकि उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है लेकिन उसे डर है कि आरोपी फिर उसे परेशान करेंगे और उसे इस बार एसिड अटैक की धमकी भी देकर गए हैं।