पहले रोटी लेने को लेकर झगड़ा, सोते हुए छोटे भाई के सिर पर वार कर उतारा मौत के घाट
यूपी के अलीगढ़ में अतरौली के गांव बरला में बुधवार देर शाम खाने के दौरान पहले रोटी लेने को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने देररात सो रहे छोटे भाई के सिर पर लोहे के पाइप से प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

यूपी के अलीगढ़ में अतरौली के गांव बरला में बुधवार देर शाम खाने के दौरान पहले रोटी लेने को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद के बाद बड़े भाई ने देररात सो रहे छोटे भाई के सिर पर लोहे के पाइप से प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव बरला निवासी कमल सिंह कुशवाह के चार बेटों में सबसे बड़ा हरिश्चंद्र गांव में ही रहकर मजदूरी करता है। इनसे छोटे सुरेंद्र, वीरेंद्र व वीरेश हरियाणा के गुरुग्राम में मजदूरी करते हैं। सुरेंद्र चार दिन पहले खेतीबाड़ी के काम से बरला आए थे। बुधवार रात करीब आठ बजे हरिश्चंद्र व सुरेंद्र खाना खा रहे थे। मां कमला देवी खाना बना रही थी। दोनों भाइयों में रोटी को लेकर कहासुनी होने लगी।
मां ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया। इसके बाद हरिश्चंद्र बाहर चला गया और सुरेंद्र कमरे में आकर सो गए। देररात एक बजे हरिश्चंद्र आया और सोते समय सुरेंद्र के सिर में लोहे के पाइप से दो बार प्रहार किए। शोर सुनकर मां व ग्रामीण पहुंच गए। लहूलुहान हालत में सुरेंद्र को छर्रा सीएचसी ले जाया गया। वहां से दीनदयाल अस्पताल रैफर कर दिया। गुरुवार तड़के सुरेंद्र की मौत हो गई।
20 वर्ष पूर्व भी हत्या में जेल जा चुका है आरोपी
आरोपी हरिश्चंद्र 20 साल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। ग्रामीणों के अनुसार उस समय हरिश्चंद्र आगरा में मजदूरी करता था। उसके साथ कमरे में बरला का एक व्यक्ति रहता था। हरिश्चंद्र शराब पीने का आदी है। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोप था कि हरिश्चंद्र ने सोते समय व्यक्ति की सिर में भारी पत्थर से वार करके हत्या कर दी थी। वह जेल गया था। हालांकि गवाहों के मुकरने पर वह बरी हो गया।
पत्थर का टुकड़ा बरामद, घटना में प्रयोग नहीं
पुलिस ने आरोपी के पास से लोहे की टंकी का पाइप बरामद किया है। साथ ही फॉरेंसिक टीम ने एक पत्थर का टुकड़ा भी बरामद किया है, जिस पर खून लगा था। लेकिन, पुलिस ने कहना है कि उस पत्थर का घटना में कोई प्रयोग नहीं हुआ।
सिर की हड्डी टूटी, शव देख पत्नी बेहोश हुई
मामले में सुरेंद्र की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुरेंद्र के सिर में तीन जगह चोट के निशान पाए गए हैं। हड्डी भी टूटी हुई थी। इससे पता चलता है कि बेरहमी से उसे मारा गया। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। सुरेंद्र के परिवार में पत्नी लक्ष्मी व 12 साल का बेटा है। घटना के समय दोनों गुरुग्राम में थे। जानकारी मिलते ही दोनों गांव पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो पत्नी बेसुध हो गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है। इसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
नशे में खुद ही थाने पहुंचा आरोपी
ग्रामीणों के अनुसार घटना के बाद आरोपी नशे में खुद ही थाने पहुंच गया। उस समय केवल मुंशी मौजूद थे। आरोपी ने कहा कि उसने अपने भाई का सिर फोड़ दिया है। इसके बाद उसे थाने में बिठा लिया गया। बरला थाना प्रभारी अरुण पंवार ने थाने पहुंचने की बात से इनकार किया है। कहा कि आरोपी को दतावली जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
आए दिन करता था झगड़ा
हरिशचंद्र सिरफिरा था। आए दिन मां से भी मारपीट करता था। चार माह पहले अपनी बाइक जला दी थी। कंडों व कपड़ों में आग लगा दी थी। चार दिन से उसका सुरेंद्र से किसी न किसी बात पर विवाद हो रहा था। तीन दिन पहले बाइक को लेकर झगड़ा था। चर्चा है कि वह बुधवार शाम से ही शराब पीकर भाई को जान से मारने की बात कर रहा था।