UP Badaun Son in law Killed father in law For 10 bigha land Thrashed him With Brick रिश्तों का कत्ल! दामाद ने ससुर को ईंट से कुंचकर उतारा मौत के घाट, ये था विवाद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Badaun Son in law Killed father in law For 10 bigha land Thrashed him With Brick

रिश्तों का कत्ल! दामाद ने ससुर को ईंट से कुंचकर उतारा मौत के घाट, ये था विवाद

जमीन के विवाद में भतीजी दामाद ने ससुर की ईंट से कुंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के भांजे की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Srishti Kunj संवाददाता, बदायूंSat, 17 May 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
रिश्तों का कत्ल! दामाद ने ससुर को ईंट से कुंचकर उतारा मौत के घाट, ये था विवाद

जमीन के विवाद में भतीजी दामाद ने ससुर की ईंट से कुंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के भांजे की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसावां के अकबरपुर के 75 वर्षीय फूल सिंह अविवाहित थे और उनके पास 10 बीघा जमीन थी। उनके छोटे भाई विजराज सिंह की बेटी संगीता की शादी चार साल पहले सगे भांजे हरीश निवासी लोहाठेर थाना कादर चौक से की थी।

बताया जा रहा है कि भाई की मौत के बाद हरीश अकबरपुर में रहने लगा और फूल सिंह की जमीन पर अधिकार जताने लगा था। शुक्रवार को इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें आरोपी हरीश ने फूल सिंह के सिर पर ईंट से वार कर उनकी हत्या कर दी। हमले में फूल सिंह मौके पर ही गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी हरीश को भागने से पहले लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हत्या की जानकारी मिलते ही सीओ दातागंज केके तिवारी और प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह ने बताया कि आरोपी हरीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री के सामने अचानक पलट गई नाव, खनुआ नदी की सफाई के दौरान बाल-बाल बचे लोग

10 बीघा जमीन ने कराया रिश्तों का कत्ल

रिश्तों पर लालच इस कदर भारी पड़ा कि एक दामाद ने अपने ही चचिया ससुर की ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सिर्फ दस बीघा जमीन थी, जिसे पाने की लालसा में आरोपी इतना अंधा हो गया कि उसने इंसानियत को भी ताक पर रख दिया। यह दर्दनाक वारदात उसावां थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में हुई, जहां बुजुर्ग फूल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

अकबरपुर गांव के रहने वाले 75 वर्षीय फूल सिंह पुत्र गिरवर सिंह अविवाहित थे और 10 बीघा खेती योग्य भूमि के मालिक थे। फूल सिंह के छोटे भाई की बेटी संगीता की शादी चार वर्ष पहले हरीश पुत्र मुन्नालाल यादव निवासी लोहाठेर, थाना कादरचौक से हुई थी। कुछ दिन बाद हरीश अकबरपुर आकर रहने लगा और फूल सिंह की जमीन पर अपना हक जताने लगा। शुक्रवार को जमीन को लेकर कहासुनी हुई।

इसी दौरान हरीश ने पास पड़ी ईंट से फूल सिंह पर हमला कर दिया। सिर पर कई वार होने से फूल सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की बड़ी बहन के बेटे विजय सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी हडौरा थाना सिकंदरपुर वैश्य कासगंज की तहरीर पर आरोपी हरीश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।