UP Meerut Minor girl gangraped Panchayat decides 4 lakh 50 thousand rupees for compromise किशोरी से गैंगरेप, पंचायत ने इज्जत की कीमत 4.5 लाख रुपये लगाकर करवाया समझौता, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Minor girl gangraped Panchayat decides 4 lakh 50 thousand rupees for compromise

किशोरी से गैंगरेप, पंचायत ने इज्जत की कीमत 4.5 लाख रुपये लगाकर करवाया समझौता

यूपी के मेरठ में शर्मनाक घटना सामने आई है। एक गैंगरेप पीड़िता की इज्जत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर पंचायत ने समझौता करवाया। सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में किशोरी ने एक युवक और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया।

Srishti Kunj संवाददाता, मेरठThu, 24 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी से गैंगरेप, पंचायत ने इज्जत की कीमत 4.5 लाख रुपये लगाकर करवाया समझौता

यूपी के मेरठ में शर्मनाक घटना सामने आई है। एक गैंगरेप पीड़िता की इज्जत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर पंचायत ने समझौता करवाया। सरूरपुर क्षेत्र के एक कस्बे में किशोरी ने एक युवक और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया। इसे लेकर कस्बे में बैठी पंचायत में किशोरी की अस्मत की कीमत साढ़े चार लाख रुपये लगाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया। इससे पहले पीड़ित किशोरी ने पुलिस को सूचना दी कि शादी का झांसा देकर चार माह तक युवक दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद आरोपी ने किशोरी को अपने दोस्त को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार सरूरपुर क्षेत्र निवासी किशोरी ने पुलिस को बताया कस्बे के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। आरोप है प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ चार माह से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पांच दिन पहले आरोपी ने उसे अपने दोस्त को सौंप दिया। आरोप है कि दोनों ने किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को लेकर सोमवार को किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन थाने पहुंचे। कस्बे के कुछ लोग थाने पहुंचे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुसी, बाप-बेटे की मौत

कस्बे में पंचायत निपटाने की बात कहते हुए पीड़िता को साथ ले गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात कस्बे में बैठी पंचायत ने पहले किशोरी के साथ शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पंचायत में किशोरी की अस्मत का सौदा करते हुए आरोपी पर लगभग साढ़े चार लाख रुपये आर्थिक दंड लगाया गया। इस संबंध में सरूरपुर थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया पीड़िता सोमवार को थाने पहुंची थी। पीड़ित पक्ष ने भी फैसले की बात कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया। मामले में आगे की जांच की जा रही है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है।