UP Meerut Saurabh Murder investigation till Himachal Pradesh police gets information on Drum Knife Tablet सौरभ हत्याकांड में हिमाचल तक हो रही छानबीन, अब ड्रम-चाकू से जुड़ी जानकारी भी आई सामने, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Meerut Saurabh Murder investigation till Himachal Pradesh police gets information on Drum Knife Tablet

सौरभ हत्याकांड में हिमाचल तक हो रही छानबीन, अब ड्रम-चाकू से जुड़ी जानकारी भी आई सामने

  • मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। खुलासा हुआ है कि चार मार्च को मुस्कान ने एक कैब 54 हजार रुपये में हिमाचल जाने के लिए बुक की थी। यह कैब शाम को छह बजे आनी थी, लेकिन एक घंटा देरी से मुस्कान के घर पर पहुंची थी।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 21 March 2025 07:37 AM
share Share
Follow Us on
सौरभ हत्याकांड में हिमाचल तक हो रही छानबीन, अब ड्रम-चाकू से जुड़ी जानकारी भी आई सामने

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। खुलासा हुआ है कि चार मार्च को मुस्कान ने एक कैब 54 हजार रुपये में हिमाचल जाने के लिए बुक की थी। यह कैब शाम को छह बजे आनी थी, लेकिन एक घंटा देरी से मुस्कान के घर पर पहुंची थी। शाम को सात बजे मुस्कान और साहिल हिमाचल के लिए निकल गए। सबसे पहले शिमला और फिर मनाली व कसौल पहुंचे। पुलिस की टीम को इन जगहों पर होटल के फुटेज खंगालने के लिए लगाया गया है। कैब चालक के बयान भी लिए गए है। बयानों में मुस्कान, साहिल की पहचान हुई है।

ये भी पता चला है कि मुस्कान ने खैरनगर में ऊषा मेडिकल स्टोर से बेहोशी की दवा खरीदी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाने का काम शुरू कर दिया है, साथ ही हिमाचल तक जांच की जा रही है। पुलिस ने मुस्कान से बयान लिए थे, जिसके बाद पता चला कि ब्रह्मपुरी में अपने मकान के पास ही इंदिरानगर में डॉक्टर अरविंद कुमार देशवाल के पास मुस्कान कुछ समय पूर्व गई थी और खुद को डिप्रेशन का मरीज बताकर दवा ली थी।

ये भी पढ़ें:साहिल के घर में जादू-टोने से जुड़ी तस्वीरें, यहीं काटकर रखे थे सौरभ के हाथ-सिर

पुलिस ने डॉक्टर के बयान लिए हैं और पता किया है कि उन्होंने कौन सी दवा अपने पर्चे पर मुस्कान को लिखकर दी थी। हालांकि डॉक्टर ने संबंधित दवा लिखने की बात से इंकार किया है। बताया कि उन्होंने ऐसी कोई दवा लिखकर नहीं दी थी।

खैरनगर से टेबलेट लेकर आई थी मुस्कान

पुलिस खैरनगर में ऊषा मेडिकल स्टोर पर पहुंची। पता चला कि मुस्कान ने इसी मेडिकल स्टोर से डिप्रेशन और मानसिक रोग संबंधित दवा ली थी। दूसरी ओर, पता चला कि मुस्कान ने चाकू शारदा रोड पर 22 फरवरी को सिंघल बर्तन स्टोर से खरीदे थे। एक पुलिस टीम यहां भी भेजी गई थी और चाकू खरीदने को लेकर पुष्टि हो गई है।

जली कोठी से खरीदा था प्लास्टिक का ड्रम

4 मार्च की सुबह मुस्कान ने जली कोठी पर मेरठ इंटरप्राइजेज नाम की दुकान से ड्रम खरीदा था और सीमेंट शारदा रोड पर गोल्डन सप्लाई से खरीदकर ले गई थी। यह सामान जुटाने के बाद आरोपियों ने सौरभ के शरीर को इसी ड्रम में बंद करके सीमेंट से जमा दिया था। पुलिस ने सभी के बयान नोट किए हैं और गवाह बनाया जा रहा है।