up police constable raped her repeatedly the landlady supported her when she told the husband also left the woman सिपाही बार-बार करता था रेप, मकान मालकिन देती थी साथ, बताने पर पति ने भी महिला को छोड़ा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up police constable raped her repeatedly the landlady supported her when she told the husband also left the woman

सिपाही बार-बार करता था रेप, मकान मालकिन देती थी साथ, बताने पर पति ने भी महिला को छोड़ा

  • यूपी के अंबेडकरनगर में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां सिपाही ने दलित महिला के साथ रेप करता है। धमकाता था। इस शर्मनाक करतूत में मकान मालकिन साथ देती थी। यह बताने पर पति ने भी उसे छोड़ दिया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
सिपाही बार-बार करता था रेप, मकान मालकिन देती थी साथ, बताने पर पति ने भी महिला को छोड़ा

यूपी के अंबेडकरनगर से शर्मनाक खबर सामने आई है। यहां सिपाही नशीला पदार्थ खिलाकर दलित महिला से रेप किया। इसके बाद धमका बार-बार रेप करने लगने लगा। मकान मालकिन साथ देती थी। जानकारी देने पर पति ने भी साथ छोड़ दिया। रेप के मामले में कोर्ट के निर्देश पर अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही राजेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मामले में सिपाही का सहयोग करने वाली मकान मालकिन के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। उधर, पीड़िता ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही आरोपी सिपाही व सहयोग करने वाली महिला की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की गई, तो फिर कलेक्ट्रेट के निकट धरना देने को मजबूर होगी।

नगर के एक मोहल्ले की निवासी दलित महिला ने बीते दिनों अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर कोतवाली में ही तैनात सिपाही राजेश यादव पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप किए जाने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि वह नगर में किराए के कमरे में अपने पति के साथ रहती है। इसी मकान में सिपाही राजेश यादव भी रहता है। एक दिन सिपाही ने उसे बहला फुसलाकर अपने कमरे में बुलाया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद उसने रेप किया। इसमें उसका सहयोग मकान मालकिन ने भी किया। इसके बाद सिपाही ने डरा धमका कर बार-बार रेप किया। इसकी जानकारी उसके पति को हुई, तो वह भी उसे छोड़कर चला गया। इससे सिपाही के हौसले और भी बुलंद हो गए और वह तरह-तरह की धमकी देकर आए दिन रेप करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो मजबूर होकर उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी सिपाही व उसका सहयोग करने वाली मकान मालकिन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में आशीष बनकर आसिफ ने दलित छात्रा से रेप किया, वकालत की पढ़ाई कर रहा आरोपी

अकबरपुर कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उधर, सीओ सदर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जांच में यदि मामला सही पाया गया, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं पीड़िता ने कहा है कि कोर्ट से उसे न्याय मिला है, लेकिन जब तक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक पूरी तरह से न्याय नहीं मिलेगा। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही दोनों की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हुई, तो कलेक्ट्रेट के निकट धरना देने को मजबूर होगी।