UP Bareilly Law Student Asif Posed as Ashish raped college student in hotel after friendship यूपी में आशीष बनकर आसिफ ने दलित छात्रा से रेप किया, वकालत की पढ़ाई कर रहा है आरोपी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Law Student Asif Posed as Ashish raped college student in hotel after friendship

यूपी में आशीष बनकर आसिफ ने दलित छात्रा से रेप किया, वकालत की पढ़ाई कर रहा है आरोपी

  • बरेली के फरीदपुर में समुदाय विशेष के के युवक आसिफ ने आशीष बनकर दलित छात्रा को अपने जाल में फंसाया और होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी का भेद खुलने पर छात्रा ने परिजन को घटना की जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Srishti Kunj संवाददाता, बरेलीFri, 4 April 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में आशीष बनकर आसिफ ने दलित छात्रा से रेप किया, वकालत की पढ़ाई कर रहा है आरोपी

बरेली के फरीदपुर में समुदाय विशेष के के युवक आसिफ ने आशीष बनकर दलित छात्रा को अपने जाल में फंसाया और होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी का भेद खुलने पर छात्रा ने परिजन को घटना की जानकारी देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। भुता के एक गांव में रहने वाली युवती फरीदपुर के राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। छात्रा ने बताया कि कॉलेज जाते जाते समय युवक ने आशीष नाम बताकर उससे नजदीकी बढ़ाई। बातचीत कर दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देने लगा।

गुरुवार को आरोपी ने नवदिया अशोक गांव में हाईवे पर स्थित एक होटल में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। इसी दौरान उसे आरोपी का असली नाम आसिफ और धर्म के बारे में जानकारी हुई। छात्रा ने होटल से निकलते ही परिवार वालों को आपबीती बताई और फिर थाने पहुंचकर तहरीर दी। इस पर पुलिस ने लाइनपार मठिया निवासी आरोपी आसिफ कुरैशी को तत्काल गिरफ्तार किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर होटल के कमरे से दुष्कर्म के साक्ष्य जुटाकर छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी आसिफ कुरैशी के खिलाफ रेप और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज में एक साल में 10 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया एयरपोर्ट से सफर

आशीष के आधार कार्ड पर बुक किया था कमरा

पुलिस ने होटल में जांच की तो जानकारी मिली कि आसिफ ने आशीष नाम के आधार कार्ड से कमरा बुक कराया था। पुलिस ने होटल से यह आधार कार्ड बरामद भी कर लिया है। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी आसिफ लॉ की पढ़ाई कर रहा है और तहसील में बैठकर काम सीख रहा है। मगर उसके इस कृत्य से अधिवक्ताओं में भी रोष है। उन लोगों ने कहा कि फर्जी आधार कार्ड देकर कमरा बुक कराकर आरोपी ने छात्रा से दुष्कर्म किया।

थाने पहुंचे अधिवक्ताओं ने भी आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि आसिफ ने आशीष नाम का फर्जी आधार कार्ड कहां से बनवाया था। इस घटना को लेकर वीरांगना वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने भी आक्रोश जताया है। वीरांगना वाहिनी की प्रमुख मंजू सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

मुकदमे में बढ़ाई गई फर्जीवाड़े की धारा

इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया आशीष नाम का फर्जी आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया है। इसी आधार पर मुकदमे में फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके इस्तेमाल करने की धारा भी बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।