UP Sambhal groom Missing from 3 days not seen in CCTV Footage search underway शादी से पहले लापता दूल्हे के लिए खंगाले सीसीटीवी लेकिन सुराग नहीं, तीन दिन से गायब युवक, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Sambhal groom Missing from 3 days not seen in CCTV Footage search underway

शादी से पहले लापता दूल्हे के लिए खंगाले सीसीटीवी लेकिन सुराग नहीं, तीन दिन से गायब युवक

यूपी के संभल में जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी से महज चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजन उसे सेंविंग कराने कस्बे भेजे थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा।

Srishti Kunj संवाददाता, संभलSat, 3 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
शादी से पहले लापता दूल्हे के लिए खंगाले सीसीटीवी लेकिन सुराग नहीं, तीन दिन से गायब युवक

यूपी के संभल में जुनावई थाना क्षेत्र के हरगोविंदपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी से महज चार घंटे पहले दूल्हा नीरज कुमार संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजन उसे सेंविंग कराने कस्बे भेजे थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा थाने में गुमशुदगी की तहरीर देने के बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को चेक किया। जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल की सुबह करीब 10 बजे नीरज कुमार जुनावई कस्बे में दाढ़ी बनवाने गया था।

बारात उसी दिन शाम को एटा जनपद के जलेसर थाना क्षेत्र के मोजजिन्नपुर गांव जानी थी। जब दोपहर 3 बजे तक नीरज वापस नहीं लौटा, तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कई स्थानों पर पता करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई। दूल्हे के पिता सुखराम द्वारा जुनावई थाने में दी गई तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज की गई। वहीं, थाना प्रभारी संत सा प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि नीरज कुमार की तलाश में पुलिस सक्रिय है।

ये भी पढ़ें:पत्नी की हत्या के बाद 450 किमी सफर कर शव घर लाया पति, एक दिन पहले दी थी धमकी

कस्बे के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और युवक का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया गया है। अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है, लेकिन हर संभावित पहलु से मामले की जांच की जा रही है। नीरज की अचानक गायब होने की घटना से परिवार सहित पूरा गांव स्तब्ध है। युवक की खोज की जा रही है। बताया जा रहा है कि शादी के समय से गायब युवक के खुद कहीं चले जाने की भी संभावना है। हालांकि पुलिस अलग एंगल से भी जांच कर रही है। परिवार को अनहोनी की आशंका भी है।