up top news today 3 march 2025 up vidhansabha budget session holi latest weather political crime news cm yogi akhilesh UP Top News Today: दारुल उलूम का मोबाइल पर बैन, 90 घंटे काम की सलाहों पर बोले अखिलेश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up top news today 3 march 2025 up vidhansabha budget session holi latest weather political crime news cm yogi akhilesh

UP Top News Today: दारुल उलूम का मोबाइल पर बैन, 90 घंटे काम की सलाहों पर बोले अखिलेश

  • दारुल उलूम के प्रबंध तंत्र ने कैंपस में मोबाइल/ स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है। दारुल उलूम देवबंद के प्रशासन ने नोटिस जारी कर छात्रों को हिदायत दी है। उधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने हफ्ते में 90 घंटे काम की सलाह देने वालों पर प्रतिक्रिया दी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: दारुल उलूम का मोबाइल पर बैन, 90 घंटे काम की सलाहों पर बोले अखिलेश

UP Top News Today 3 March 2025: यूपी के सहारनपुर के दारुल उलूम के प्रबंध तंत्र ने कैंपस में स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दी है। दारुल उलूम देवबंद के प्रशासन ने इस बारे में एक नोटिस भी जारी किया है। इसमें छात्रों को सख्‍त हिदायत दी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यदि कोई स्‍मार्टफोन का इस्‍तेमाल करते हुए पकड़ा जाता है तो उसका मोबाइल जब्‍त कर लिया जाएगा।

उधर, समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने एक हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह देने वालों की आलोचना की है। उन्‍होंने 'एक्‍स' पर लिखा कि जो लोग एम्प्लॉयीज़ को 90 घंटे काम करने की सलाह दे रहे हैं कहीं वो इंसान की जगह रोबोट की बात तो नहीं कर रहे हैं क्योंकि इंसान तो जज़्बात और परिवार के साथ जीना चाहता है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

कौन हैं रागिनी विश्‍वकर्मा, जिन्‍होंने हनी सिंह के एलबम में गाकर मचा दी धूम

मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह ने लंबे समय तक म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से दूर रहने के बाद जोरदार वापसी की है। उनके गाने एक बार फिर लगातार रीलीज और मशहूर हो रहे हैं। इसी बीच उनके एल्‍बम 'ग्‍लोरी' के नए गाने 'मैनिएक' ने धूम मचा दी है। ये गाना खूब वायरल रहा हो रहा है और इसी के साथ वायरल और मशहूर हो गई हैं यूपी के गोरखपुर की भोजपुरी गायिका रागिनी विश्‍वकर्मा।

जज़्बात, परिवार, इंसान.., 90 घंटे काम करने की अमिताभ कांत की सलाह पर बोले अखिलेश

नीति‍ आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत की हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह पर समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर बिना किसी का नाम लिए इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विधायक अतुल प्रधान का ट्रेन के AC फर्स्ट में चोरी हो गया बैग, विधानसभा में बोले…

मेरठ जिले की सरधना सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान का बैग ट्रेन में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच में उनके कूपे से चोरी हो गया। अतुल प्रधान ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही सोमवार को उन्‍होंने यह मामला विधानसभा में भी उठा दिया।

मुंडन में डांसर संग तमंचाधारी ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार

महाराजगंज में एक मुंडन संस्कार के दौरान मंच पर डांसरों के साथ युवक का तमंचा लहराते हुए डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ शांति भंग की आशंका में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इन टीचर्स को तैनाती देना ही भूल गए अफसर, 2 महीने पहले लिया था स्‍कूल का विकल्‍प

यूपी के राजकीय विद्यालयों में चयनित 520 सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) और प्रवक्ता से स्कूल का विकल्प लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसर तैनाती देना ही भूल गए हैं। लंबे इंतजार के बाद इन अभ्यर्थियों से 23 से 27 दिसंबर तक स्कूल का विकल्प लिया गया था।

मेडिकल की 21 फर्जी डिग्रियां और 9 विश्‍वविद्यालय, डॉक्‍टर की गिरफ्तारी से खुलासा

मेडिकल की 21 फर्जी डिग्रियों का देश के नौ विश्वविद्यालयों से सत्यापन कराया जाएगा। विश्वविद्यालयों से संपर्क के लिए रविवार को गोरखपुर पुलिस की टीमें रवाना हो गईं। शहर के खोराबार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर और उसके साथी के पास से पुलिस को लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, कर्नाटक, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, शिकोहाबाद और छत्तीसगढ़ की यूनिवर्सिटी के नाम पर बनी डिग्रियां मिली हैं।

शराब की दुकान के लिए नई शर्तें, नई दुल्हन से 80 साल के बुजुर्ग तक लगा रहे दौड़

गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र के एक बड़े शराब कारोबारी के बेटे की शादी पिछले वर्ष हुई थी। शराब की दुकानों के लिए नये सिरे से लॉटरी का फरमान आया तो उन्होंने अपनी बहू के नाम हैसियत प्रमाण पत्र बनवाकर आवेदन करा दिया। इसी तरह दाउदपुर क्षेत्र के 80 वर्ष के बुजुर्ग भी बेटों की चाहत पूरी करने के लिए शराब की दुकान के आवेदक बन गए हैं।

महाकुंभ के जाम से राहत मिलते ही प्रयागराज पर नई आफत, महाअभियान में जुटा नगर निगम

महाकुंभ 2025 समाप्त होने के साथ ही प्रयागराज को उसके चलते सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल गई है। वहीं अब नगर निगम अब शहर को मच्छर और महामारी के प्रकोप से बचाने में जुट गया है। 45 दिनी आयोजन समाप्त होने के बाद नगर निगम ने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। सात दिन में शहर को स्वच्छ बनाने का नगर निगम ने विशेष अभियान शुरू किया है।

मानव शर्मा सुसाइड में नया खुलासा, पुलिस के हाथ लगा पत्‍नी निकिता के घर का फुटेज

टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 23 फरवरी की शाम 1 घंटा 10 मिनट का समय निकिता के घर के बाहर गुजारा था। वह अपनी पत्नी निकिता को उसके मायके बरहन छोड़ने गए थे। पुलिस को उस रात का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। जिसमें मानव के अलावा उसकी पत्नी, सास और ससुर दिख रहे हैं। सभी घर के बाहर बातचीत कर रहे थे।

UP Weather: 48 से 72 घंटों में फिर बदलेगा मौसम, लौटेगा सर्दी का अहसास

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी क्षेत्रों के तापमान को बढ़ा दिया है। तापमान में गिरावट सतही तेज सर्द हवाएं चलने के बाद ही होगी। पांच और छह मार्च को ऐसी हवाएं चलने की संभावना है। फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ कुछ हल्के पड़े हैं और इसका प्रभाव भी सीमित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, 48 से 72 घंटों में बदलाव दिखेगा। लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभों के कारण अभी भी पहाड़ों पर बर्फबारी और हल्की बारिश जारी है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।