अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन अब 25 तक
Varanasi News - वाराणसी में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक शैलेश कुमार ने बताया कि युवाओं में भर्ती के प्रति रुझान बढ़ा है। आवेदन 25 अप्रैल...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्निवीर भर्ती परीक्षा के आवेदन की तारीख 25 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय वाराणसी के निदेशक शैलेश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं में रुझान दिख रहा है। कोई मौका चूक न जाए, इसलिए यह तारीख बढ़ा दी गई है। 25 अप्रैल की रात 12 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। संभावना है कि मई में लिखित परीक्षा की तारीख जारी हो। जुलाई के पहले सप्ताह से रणबांकुरे मैदान में रैली की जाएगी।
बता दें कि अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती में जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। भर्ती में वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों क्रमशः वाराणसी, चंदौली, मऊ, संत रविदास नगर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया के युवा आवेदन कर सकते हैं। https://www.joinindianarmy.nic.in पर आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन में फिलहाल गाजीपुर अव्वल
आवेदन में शनिवार तक गाजीपुर अव्वल रहा। गाजीपुर से 7792 आवेदन आये हैं। आजमगढ़ से 3637, बलिया से 5811, चंदौली से 2633, देवरिया से 3144, गोरखपुर से 5051, जौनपुर से 2878, मऊ से 2212, मिर्जापुर से 1747, वाराणसी से 3479, भदोही से 954, सोनभद्र से सबसे कम 213 आवेदन आये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।