श्रीअन्न की पैदावार भी करें किसानः शाही
Varanasi News - कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने वाराणसी के मिर्जामुराद में कृषक उत्पादक संगठनों के साथ बैठक की। उन्होंने पारंपरिक खाद्य अनाज ‘श्री अन्न (मिलेट्स)’ को वैश्विक पहचान दिलाने का लक्ष्य रखा। मंत्री ने...

मिर्जामुराद (वाराणसी)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को जनपद के गांवों और कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर का दौरा किया। केंद्र में कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने बाज़ारीकरण और उनकी समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पारंपरिक खाद्य अनाज ‘श्री अन्न (मिलेट्स) को वैश्विक पहचान मिले। देश-विदेश की हर थाली में कम से कम एक भारतीय खाद्य उत्पाद हो। कृषि मंत्री ने कहा कि परंपरागत खेती के साथ अरहर, ढैंचा, मक्का जैसी फसलें भी किसान उगाएं। ढैंचा को कम लागत और कम पानी में अधिक आमदनी देने वाली फसल बताते हुए कहा कि इसका बीज एक सप्ताह में सभी जनपदों में 50 फीसदी अनुदान पर मिलेगा।
मक्का की खेती पर जोर देते हुए कहा कि इससे एथेनॉल उत्पादन, पशु चारा और पोल्ट्री सेक्टर में मांग लगातार बढ़ रही है। मंत्री ने श्री अन्न बिक्री के लिए तैयार एक मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो शहरों में भ्रमण कर उत्पादों की बिक्री करेगी। इस मौके पर आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि अयोध्या के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी व कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सहित विभागीय अधिकारी रहे।
मक्का की फसल देख किसान को सराहा
जक्खिनी। कृषि मंत्री शाहंशाहपुर में श्रवण कुमार सिंह के मक्का के खेत में पहुंचे। मक्के और बगल में लगी पात गोभी को देखा और किसानों के प्रयास की सराहना की। काशिराज एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के सब्जी मसाला प्लांट, कंप्रेसर खाद्य तेल प्लांट और कोल्हू का निरीक्षण किया। निदेशक देवेश कुमार और आशीष कुमार ने मसाला और तेल की मार्केटिंग के बारे में बताया। कृषि मंत्री ने टड़िया स्थित पद्मश्री चंद्रशेखर सिंह के बीज विधायन केंद्र का भी अवलोकन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।