Air India Flights Diverted Due to Bad Weather in Varanasi बेंगलुरु से लखनऊ आ रहा विमान बाबतपुर डायवर्ट , Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsAir India Flights Diverted Due to Bad Weather in Varanasi

बेंगलुरु से लखनऊ आ रहा विमान बाबतपुर डायवर्ट

Varanasi News - बाबतपुर हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बेंगलुरु से लखनऊ की उड़ान के दौरान डायवर्ट किया गया। यात्रियों ने हंगामा किया और एयरलाइंस अधिकारियों से नोकझोंक की। एक अन्य विमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 11 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
 बेंगलुरु से लखनऊ आ रहा विमान बाबतपुर डायवर्ट

बाबतपुर (वाराणसी) संवाद। खराब मौसम के कारण गुरुवार को बेंगलुरु से लखनऊ आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (2701) बाबतपुर हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया। 148 यात्रियों को लेकर लखनऊ हवाई परिक्षेत्र में पहुंचे विमान के चालक दल ने लगभग एक घंटे तक हवा में चक्कर लगाने के बाद वाराणसी एटीसी से सम्पर्क कर खराब मौसम का हवाला देते हुए लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके बाद विमान को बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया। इससे यात्रियों ने हंगामा किया। एयरलाइंस के अफसरों से उनकी नोकझोंक भी हुई। मामला बढ़ता देख सुरक्षा अधिकारियों ने यात्रियों को समझा कर शांत कराया। विमान ने लखनऊ की बजाय बेंगलुरु के लिए उड़ान भरी। एयरलाइंस कम्पनी ने यात्रियों को बस से लखनऊ भेजा।

इसी तरह एयर इंडिया का विमान एआई 406 दिल्ली से निर्धारित समय सुबह 10.56 बजे 141 यात्रियों को लेकर वाराणसी हवाई क्षेत्र में दोपहर 12.10 बजे पहुंचा। लगभग आधे घंटे चक्कर लगाने के बाद उसे लैडिंग की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद विमान रांची डायवर्ट किया गया। वाराणसी में मौसम सामान्य होने के बाद तीन घंटे 20 मिनट की देरी के बाद विमान दोपहर 3.30 बजे बाबतपुर पहुंचा। यहां से 156 यात्रियों को लेकर विमान शाम 4 बजे दिल्ली को रवाना हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।